Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस Jio अनलिमिटेड 4G डेटा वाले सिम के लिए हैंडसेट खरीदने की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

रिलायंस Jio अनलिमिटेड 4G डेटा वाले सिम के लिए हैंडसेट खरीदने की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

रिलायंस की 4G सर्विस जियो को यूज करने के लिए अब आपको फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने अपने अनलिमिटेड प्रिव्‍यू ऑफर के सिम की ओपन सेल शुरू की है।

Dharmender Chaudhary
Updated : August 22, 2016 16:48 IST
नई दिल्‍ली। रिलायंस की 4G सर्विस जियो को यूज करने के लिए अब आपको LYF या Samsung का फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने अपने अनलिमिटेड प्रिव्‍यू ऑफर के सिम की ओपन सेल शुरू की है। इसका मतलब आप किसी भी 4जी मोबाइल पर रिलायंस जियो की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। अभी तक आपको रिलायंस के हैंडसेट लाइफ और सैमसंग के अलावा एलजी के फोन खरीदने पर ही जियो का 4जी सिम मिल रहा था। अब यह सर्विस सभी हैंडसेट उपलब्‍ध होगी।

एयरटेल 250 रुपए में देगी 10GB 4G डेटा, बस खरीदना होगा सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज स्मार्टफोन्स

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के 4G स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

अब 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला कोई भी ग्राहक चुनिंदा रिलायंस डिजिटल और एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाकर रिलायंस जियो सिम खरीद सकता है। ज्ञात हो कि यह सिम जियो प्रिव्यू ऑफर के साथ आएगा। इसके तहत ग्राहकों को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और एसएमएएस मिलेगा। इसके साथ रिलायंस जियो सर्विस जियोऑनडिमांड मिलेगा। आपको एक बार फिर बता दें कि रिलायंस जियो 4जी सिम के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए अमलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस दिए जा रहे हैं। यूजर्स सिम एक्टिवेट होने से 90 दिनों तक इस सर्विस का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

यह भी पढ़ें- इस त्योहारी सीजन लॉन्च होंगे ये पांच स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 8,000 रुपए

हालांकि ग्राहकों को यह सिम सिर्फ चुनिंदा रिलायंस डिजिटल और एक्सप्रेस मिनी आउटलेट पर ही मिलेगा। अभी तक एलजी और सैमसंग के ग्राहकों को इसके लिए मायजियो ऐप के जरिए एक कोड जेनरेट करना पड़ता है, जबकि आम 4जी फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र सीधे स्टोर में जाकर रिलायंस जियो सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड या किसी अन्य किस्म के कोड की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहकों को रिलायंस जियो सिम कार्ड खरीदने के लिए ज़रूरी कागजात देने पड़ेंगे।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement