नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आरोप लगाया है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को रोक कर रखने के लिए अनुचित तरीके अपना रही हैं। जियो की यह शिकायत Airtel, Vodafone और Idea के खिलाफ है। इसके लिए Jio ने दूरसंचार नियामक (TRAI) को लेटर लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े: रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर पर एयरटेल ने जताई आपत्ति, कहा- TRAI के निर्देशों का है खुला उल्लंघन
जियो का आरोप
- जियो का कहना है कि इन कंपनियों का यह कथित व्यवहार लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 10 अप्रैल के अपने लेटर में कहा है कि ये कंपनियां, नेटवर्क छोड़कर जाने के इच्छुक ग्राहकों को रोके रखने के लिए विशेष पैकेज और प्लान जैसे अनेक तरीके अपना रही हैं।
यह भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, सिर्फ 309 रुपए में तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस
कंपनियों ने आरोपों को खारिज किया
- वोडाफोन के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि कंपनी ग्राहक की जरूरत के हिसाब से पेशकश करती है और वह सभी नियमों के अनुसार ही होती है।
- भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने उक्त आरोपों को खारिज किया और कहा कि कंपनी सभी नियामकी निर्देशों का पालन करती है।
- आइडिया सेल्यूलर ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम