Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्‍या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं

क्‍या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं

जिन जियो ग्राहकों ने समर सरप्राइज ऑफर के तहत 303 रुपए का रिचार्ज करवाया था, उन यूजर्स को कंपनी अब 28 दिन का फ्री एक्‍सटेंशन टाइम दे रही है।

Abhishek Shrivastava
Published : July 20, 2017 14:42 IST
क्‍या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं
क्‍या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो शुरुआत से ही अपने ग्राहकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी कोशिश के तहत अब उसने नया कदम उठाया है। जिन ग्राहकों ने समर सरप्राइज ऑफर के तहत प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपए का रिचार्ज करवाया था, उन यूजर्स को कंपनी अब 28 दिन का फ्री एक्‍सटेंशन टाइम दे रही है। इसका मतलब हैं कि कंपनी ने ऐसे सभी ग्राहकों के प्‍लान की अवधि और 28 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब इस अवधि के खत्‍म होने के बाद ही यूजर्स को नया रीचार्ज कराना होगा।

jio jio

अगर आपने 303 रुपए का रीचार्ज करवाया था तो रिलायंस जिओ आपको दे रहा है 84 दिन के बाद 28 दिन का और अतिरिक्‍त समय। इसे आप नीचे दी गई तस्‍वीर में समझिए। पहले इस नंबर पर माय जिओ एप में लिखा हुआ आता था कि इसका समर सरप्राइज ऑफर 20 जुलाई, 2017 को सुबह 8:20  पर खत्‍म हो जाएगा। लेकिन अब लिखा हुआ आ रहा है कि समर सरप्राइज ऑफर 17 अगस्त 2017 को खत्‍म होगा। यह ऑफर उन सभी यूजर्स को दिया जा रहा है, जिन्‍होंने 303 रुपए का रीचार्ज करवाया था।

jio jio

ऐसे पता करें आपको मिला ये फायदा या नहीं  

आपको अपने समर सरप्राइज ऑफर के प्लान में 28 दिन का अतिरिक्‍त लाभ मिला है या नहीं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में माय जिओ एप डाउनलोड करना होगा। माय जिओ एप खोलते ही आपके सामने एक इनफॉर्मेशन आएगी, जिसमें समर सरप्राइज के आगे उसके समाप्‍त होने की तारीख लिखी होगी और आपके 28 दिन का काउंट डाउन नजर आएगा।

क्या ये लाभ सबको मिला है ?

आपको याद होगा जब  303 रुपए का ऑफर चल रहा था तो किन्ही कारणों से ट्राई ने ये ऑफर बंद करवा दिया था। तो उस समय जल्दी ही रिलायंस जिओ ने 309 रुपए का प्लान पेश किया था। उस समय जिन लोगों ने 303 रुपए का रीचार्ज करवाया था ये लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिला है

क्या था ऑफर

303 रुपए के ऑफर में 84 दिन के प्लान के साथ 28 दिन का बेनिफिट भी मिलेगा। यानि 84 दिन पूरे होने पर 28 दिन तक फ्री डेटा दिया जाएगा। जिन यूजर्स ने 309 रुपए का प्लान लिया था उन्हें 90 दिन तक 1GB डेटा प्रतिदिन मिल रहा था। उनके 90 दिन पूरे होने पर उन्हें नया रीचार्ज करवाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement