Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ISD war begin: Jio से अब आप कर सकते है 3 रुपए प्रति मिनट में इंटरनेशनल कॉल

ISD war begin: Jio से अब आप कर सकते है 3 रुपए प्रति मिनट में इंटरनेशनल कॉल

Reliance Jio ने सबकुछ फ्री करने के बाद अब इंटरनेशल कॉलिंग यानी ISD को लेकर वॉर स्टार्ट कर दी है। सिर्फ 3 रुपए/मिटन में कर सकते है इंटरनेशनल कॉलिंग

Ankit Tyagi
Published on: April 18, 2017 15:26 IST
ISD war begin: Jio से अब आप कर सकते है 3 रुपए प्रति मिनट में इंटरनेशनल कॉल- India TV Paisa
ISD war begin: Jio से अब आप कर सकते है 3 रुपए प्रति मिनट में इंटरनेशनल कॉल

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Jio) ने सबकुछ फ्री करने के बाद अब इंटरनेशल कॉलिंग यानी ISD को लेकर वॉर स्टार्ट कर दी है। जियो के नए रेट कटर ऑफर के तहत ग्राहकों को अमेरिका और यूके (युनाइटेड किंगडम) में कॉलिंग के लिए सिर्फ 3 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा। यह भी पढ़े: Jio अब हवाई टिकटों पर देगी 15% की छूट, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

क्या है नया ऑफर

जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को रेट कटर प्लान के तहत ये ISD ऑफर मिलेगा। इसके लिए 501 रुपए का भुगतान करना होगा। साथ ही कंपनी वेबसाइट पर देशों के कोल के साथ-साथ प्रति मिनट चार्जेस का भी जिक्र किया है।

अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ेगी चिंता

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस जियो के इस कदम के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर भी रेट घटाने का दबाव बढ़ जाएगा। हालांकि, हाल में एयरटेल ने कहा था कि उनकी इंटरनेशनल रोमिंग सबसे बेहतर दामों पर मिल रही है। साथ ही, वोडाफोन ने भी इंटरनेशनल रोमिंग में फ्री डेटा का ऐलान किया था।यह भी पढ़े: Jio सिम हो जाएगा बंद अगर आपने नहीं कराया रिचार्ज, कंपनी यूजर्स को भेज रही है मैसेज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement