नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 45.4 प्रतिशत बढ़कर 990 करोड़ रुपए रहा। वहीं ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह के दौरान रिलायंस जियो ने 84.45 लाख नए ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 681 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग राजस्व 33.7 प्रतिशत बढ़कर 12,354 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,240 करोड़ रुपए था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि जियो ने 35 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है और यह दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती डिजिटल सर्विस कंपनी बनी हुई है। हम हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़ रहे हैं। उपभोक्ता और राजस्व के मामले में जियो न केवल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है बल्कि यह भारत का डिजिटल गेटवे भी बन गई है।
जियो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रति यूजर औसत राजस्व 120 रुपए दर्ज किया है जो पहली तिमाही की तुलना में 2 रुपए कम है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही तक जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 35.52 करोड़ थी। इससे पहले जून तिमाही में उपभोक्ताओं की संख्या 33.13 करोड़ थी।