Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्‍द मिलेगी अन्‍य लोगों को भी रिलायंस जियो की 4जी सर्विस, मार्च में कमर्शियल ऑपरेशन होगा शुरू

जल्‍द मिलेगी अन्‍य लोगों को भी रिलायंस जियो की 4जी सर्विस, मार्च में कमर्शियल ऑपरेशन होगा शुरू

वीसीसर्कल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अपनी 4जी सर्विस की कमर्शियल लॉ‍न्चिंग इस साल मार्च में करने की तैयारी में है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 05, 2016 18:53 IST
जल्‍द मिलेगी अन्‍य लोगों को भी रिलायंस जियो की 4जी सर्विस, मार्च में कमर्शियल ऑपरेशन होगा शुरू- India TV Paisa
जल्‍द मिलेगी अन्‍य लोगों को भी रिलायंस जियो की 4जी सर्विस, मार्च में कमर्शियल ऑपरेशन होगा शुरू

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने 27 दिसंबर को अपने एक लाख कर्मचारियों के लिए 4जी सर्विस लॉन्‍च की है। वीसीसर्कल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अपनी 4जी सर्विस की कमर्शियल लॉ‍न्चिंग इस साल मार्च में करने की तैयारी में है। रिलायंस जियो का दावा है कि उसने अपने कर्मचारियों को 70,000 4जी मोबाइल कनेक्‍शन दिए हैं। कंपनी ने ऐसा कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग के लिए किया है।

रिलयांस जियो ने पहले कहा था कि इस 2015 के अंत तक देश में अपनी 4जी सेवा को कमर्शियल रूप से लॉन्‍च कर देगी, लेकिन उस वक्‍त भी मीडिया में खबरें आई थीं कि रिलायंस जियो की 4जी सर्विस मार्च 2016 तक ही लॉन्‍च हो सकेगी। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह अपनी इंटरनेट सेवा को बीटा में लॉन्‍च करेगी, जिसमें देशभर में लाखों ग्राहक शामिल होंगे।

पिछले महीने जारी क्रेडिट सूइस की रिसर्च एंड एनालिटिक्‍स रिपोर्ट में कहा था कि रिलायंस जियो का 4जी फील्‍ड ट्रायल चल रहा है और इसके नेटवर्क की स्‍पीड औसत 15-30 एमबीपीएस डाउनलोड स्‍पीड है। कंपनी ने भी कहा है कि जियो कनेक्‍शन के साथ किए जाने वाले कॉल्‍स रेगूलर फोन कॉल्‍स पर भी काम करेगा।

जुलाई में रिलायंस जियो ने दावा किया था कि भारत के सभी 29 राज्‍यों में उपस्थित है और उसके 18,000 शहरों में सीधी पहुंच है। कंपनी ने यह भी दावा किया था कि उसने 250,000 किलोमीटर का ऑप्‍टीकल फाइबर नेटवर्क भी तैयार किया है। अक्‍टूबर में रिलायंस जियो ने बताया था कि उसने प्राइवेट प्‍लेसमेंट आधार पर सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्‍वर्टेबल डिबेंचर्स जारी कर 3000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके अलावा कंपनी ने 9 बैंकों से दस साल की अवधि के लिए 4500 करोड़ रुपए का लोन भी जुटाया है। इस लोन का उपयोग सैमसंग और एस टेक्‍नोलॉजी से उत्‍पाद और सर्विस खरीदने पर किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement