नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाजार में कदम रखते ही डेटा और कॉल्स को लेकर पूरा नजारा ही बदल कर रख दिया है। एक ओर जहां ढेरों जीबी डेटा मिलता है वहीं कॉल के पैसे भी नहीं लगते। यही कारण है कि लॉन्च होने के 4 साल बाद भी लोग जियो का मोह छोड़ ही नहीं पा रहे हैं। Jio ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी और डेटा के हिसाब से प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। कंपनी यह भी कहती है कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन और एयरटेल की तुलना में उसके प्लान ज्यादा आकर्षक हैं।
पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका
रिलायंस जियो यूं तो ढेरों प्लान आफर करता है, लेकिन कंपनी का 444 रुपये वाला प्लान वाकई में दूसरे प्लान के मुकाबले काफी कुछ अलग है। यहां ग्राहकों को हर महीने 112 जीबी डेटा मिलता है। 444 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 56 दिन है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। ऐसे में ग्राहकों को हर महीने कुल 112 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। यहां डेटा की लिमिट समाप्त होने के बाद भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होता। लिमिट समाप्त् होने के बाद भी ग्राहक 64Kbps स्पीड से इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
वॉइस कॉलिंग की बात करें तो अब जियो के इस रिचार्ज पैक में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। लेकिन IUC चार्ज हटने से पहले दूसरे नेटवर्क पर FUP के साथ कॉलिंग मिनट्स मिलते थे। साथ ही यूजर्स को हर रोज 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।