Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio के अधिकारी का बड़ा बयान, कहा- कुछ दिनों में सामान्य रूप से मिलने लगेंगे जियो के सिम

Reliance Jio के अधिकारी का बड़ा बयान, कहा- कुछ दिनों में सामान्य रूप से मिलने लगेंगे जियो के सिम

Reliance Jio के अधिकारी के मुताबिक बाध्यताओं के चलते वह एक सीमा से अधिक सिम जारी नहीं कर सकते हैं। हालांकि जल्द इस समस्या का समाधान कर लेंगे।

Ankit Tyagi
Updated on: October 02, 2016 17:09 IST
नई दिल्ली। लगभग महीने भर पहले दूरसंचार सेवाएं शुरू करने वाली कंपनी रिलायंस जियो को उम्मीद है कि थोड़े ही दिनों में उसके सिम पूरे देश में ग्राहकों को सामान्य तरीके से मिलने लगेंगे और इसके लिए कतार या प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। सिम मांग सामान्य होने पर कंपनी 4जी स्मार्टफोन से कोड जेनरेट करने की मौजूदा अनिवार्यता को भी समाप्त कर देगी।

नई टेक्नोलॉजी से बढ़ेगी सिम की उपलब्धता

  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने पांच सितंबर से अपनी 4जी सेवाओं की शुरआत की थी।
  • तभी से जियो के सिम के लिए मारामारी है और भावी ग्राहकों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है।
  • कंपनी का कहना है कि वह वास्तविक ग्राहकों को सिम उपलैाता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठा रही है।
  • उसने सिम एक्टिवेशन के लिए अत्यधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे उसे उम्मीद है कि उसके सिम के लिए ग्राहकों की परेशानी दूर होगी।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि जियो सिम को लेकर ग्राहकों का रुझान कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं अच्छा रहा है। लेकिन कंपनी मांग को पूरा करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इस समय कंपनी हर दिन बड़ी संख्या में सिम जारी कर रही है। दूरसंचार विभाग की बाध्यताओं के चलते वह एक सीमा से अधिक सिम जारी नहीं कर सकती।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

साल के अंत तक ठीक हो जाएगी सिम की उपलब्धता

  • उन्होंने कहा कि चूंकि इस साल के आखिर तक उसकी सारी सेवाएं मुफ्त हैं इसलिए सिम की मांग ज्यादा है।
  • यह अवधि समाप्त होने यानी नये साल से रख थोड़ा बदलेगा और वास्तविक ग्राहक ही सामने आएंगे तो सिम की मांग युक्तिसंगत होगी।
  • एक बार मांग सामान्य होने पर कंपनी 4जी स्मार्टफोन से कोड जेनरेट करने की अनिवार्यता समाप्त कर देगी और यह सामान्य सिम की तरह मिलेगा।

ऐसे भी आप ले सकते है आसानी से जियो का सिम 

  • उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में आनलाइन खुदरा कंपनी शापक्लूज से गठजोड़ किया है।
  • इसके तहत इस पोर्टल के जरिए चुनिंदा फोन खरीदने वालों को जियो की सिम मुफ्त मिलेगी।
  • इसके अलावा इसका सिम रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस व डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर से नि:शुल्क लिया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement