KEY HIGHLIGHTS3 दिसंबर के बाद नहीं मिलेगी जियो की सिम31 दिसंबर को खत्म हो रहा है वेलकम ऑफरकंपनी लॉन्च कर सकती है ‘वेलकम ऑफर-2’मार्च तक मिलेगी यूजर्स को फ्री सर्विस!नई दिल्ली। मुकेश अंबानी लोगों को एक और बड़ा तोहफा दे सकते हैं। रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर दिसंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में अपने यूजर्स की संख्या का लक्ष्य पाने के लिए कंपनी ‘वेलकम ऑफर-2’ पेश कर सकती है। नियम के अनुसार कोई भी टेलीकॉम कंपनी 90 दिनों से अधिक फ्री सर्विस या ऑफर नहीं दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस 3 दिसंबर को अपने नए वेलकम ऑफर की घोषणा करेगी। इसके बाद यूजर्स एक बार फिर 90 दिनों तक ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।कंपनी ने कुछ महीने पहले अपने अधाकारिक बयान में कहा था कि वेलकम ऑफर 3 दिसबंर से पहले लिए गए सिम पर वैलिड होगा। वहीं मौजूदा यूजर्स 31 दिसंबर कर फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।90 दिनों के लिए पेश होगा वेलकम ऑफर!जियो का वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म हो रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी दिन कंपनी वेलकम ऑफर-2 की घोषणा कर सकती है।अगर जियो ने एक और वेलकम फर की घोषणा की तो वह 90 दिनों के लिए होगा।माना ये भी जा रहा है सिर्फ नए यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्सreliance JIO offersIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaएक और वेलकम ऑफर क्यों?टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, कोई भी टेलीकॉम कंपनी 90 दिनों से अधिक तक प्रमोशनल ऑफर नहीं दे सकती है।इसलिए, कंपनी अपनी पहली पेशकश को खत्म करके नया ऑफर लाएगी।गौरतलब है कि कंपनी ने 2016 के अंत तक 10 करोड़ यूजर्स का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसको पाना मुश्किल नजर आ रहा है।31 दिसंबर को जियो का वेलकम ऑफर खत्म हो रहा है।Source: Gizbot.com