नई दिल्ली। Reliance Jio इस महीने अपने बहु-प्रतीक्षित 4G VoLTE फीचर फोन को लॉन्च कर सकती है। ब्रोकरेज फर्म HSBC के मुताबिक इस फीचर फोन की कीमत 500 रुपए तक हो सकती है। रिलायंस जियो के इस कदम से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर तूफान आ सकता है।
कुछ लोगों का मानना है कि इस सस्ते फोन को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 21 जुलाई को होने वाली वार्षिक आम सभा में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा जियो अगले कुछ दिनों में बहुत ही किफायती नए टैरिफ प्लान की घोषणा भी करेगी। इसका 84 दिन की वैधता वाला धन धना धन ऑफर, जो 11 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, अब खत्म होने वाला है।
एचएसबीसी के डायरेक्टर और टेलीकॉम एनालिस्ट राजीव शर्मा ने कहा कि जियो अपने 4G फीचर फोन की कीमत 500 रुपए तक रख सकती है। इसका मकसद 2G सब्सक्राइबर्स को सीधे 4G में कन्वर्ट करना है। जियो इसके लिए प्रत्येक हैंडसेट पर 650 से 975 रुपए तक की सब्सिडी देगी।
तेज शुरुआत करने वाली जियो को कस्टमर अधिग्रहण में कुछ मंदी का सामना करना पड़ रहा है, इसका मुख्य कारण बाजार में सीमित किफायती 4जी हैंडसेट की उपलब्धता है। 4G VoLTE को सपोर्ट करने वाले फोन और किफायती कीमत से जियो को 2जी फीचरफोन यूजर्स को आसानी से टारगेट करने में मदद मिलेगी। अप्रैल 2017 तक जियो के पास 11.255 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे।
जियो अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो पूरे देश में 4G VoLTE नेटवर्क का संचालन कर रहा है, जबकि इसके प्रतिस्पर्धी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया अभी भी VoLTE का ट्रायल कर रहे हैं और अभी तक इसका कॉमर्शियल लॉन्च नहीं किया गया है।