Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्री 4G सर्विस की समाप्ति के बाद भी Reliance Jio की बादशाहत कायम, अप्रैल में जोड़े 38.7 लाख ग्राहक

फ्री 4G सर्विस की समाप्ति के बाद भी Reliance Jio की बादशाहत कायम, अप्रैल में जोड़े 38.7 लाख ग्राहक

अप्रैल में कुल मिलाकर जितने नए ग्राहक जुड़े, उनमें Reliance Jio की हिस्‍सेदारी लगभग 87 फीसदी रही।

Manish Mishra
Published on: June 14, 2017 15:03 IST
फ्री 4G सर्विस की समाप्ति के बाद भी Reliance Jio की बादशाहत कायम, अप्रैल में जोड़े 38.7 लाख ग्राहक- India TV Paisa
फ्री 4G सर्विस की समाप्ति के बाद भी Reliance Jio की बादशाहत कायम, अप्रैल में जोड़े 38.7 लाख ग्राहक

नई दिल्‍ली। फ्री 4G सर्विसेज की समाप्ति के बाद भी Reliance Jio ग्राहकों को जोड़ने के मामले में सबसे आगे रही है। अप्रैल में कुल मिलाकर जितने नए ग्राहक जुड़े, उनमें Reliance Jio की हिस्‍सेदारी लगभग 87 फीसदी रही। कंपनी ने अप्रैल महीने में 3.87 लाख ग्राहक जोड़े। हालांकि, यह दिसंबर 2016 में Jio से जुड़े 2.02 करोड़ ग्राहकों की तुलना में काफी कम है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के दौरान टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 119.88 करोड़ रही। इससे पिछले महीने 119.48 करोड़ टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स थे यानि अप्रैल में 0.36 प्रतिशत यानी 43.1 लाख नए ग्राहक जुड़े।

यह भी पढ़ें : LG ने घटाईं G6 स्‍मार्टफोन की कीमतें, लॉन्‍चिंग के दो महीने के भीतर ही 13000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन

अप्रैल महीने में बढ़े कुल सब्सक्राइबर की बात करें तो, रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर रही। एयरटेल के सब्सक्राइबर की संख्या में 28.5 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद 8.1 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ BSNL तीसरे, 7.5 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ वोडाफोन चौथे और 6.8 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ आइडिया पांचवे नंबर पर रही। टाटा टेलीकॉम ने अप्रैल में सबसे ज्‍यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स खोए। कंपनी के 14.6 लाख यूजर्स घट गए। इसके अलावा जिन कंपनियों के सब्सक्राइबर की संख्या में कमी आई, उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस (13.2 लाख), एयरसेल (3.3 लाख), सिस्टेमा श्याम (2.7 लाख) और MTNL (2,137) रहीं।

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ LG X500 स्‍मार्टफोन, 4,500 mAh बैटरी और 13MP कैमरे से है लैस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement