Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करेगी LYF विंड 4 स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपए

रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करेगी LYF विंड 4 स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपए

रिलायंस जियो इस साल 4G सर्विस की शुरूआत करने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कंपनी जल्द एंट्री लेवल का हैंडसेट LYF विंड 4 लॉन्च करने जा रही है।

Dharmender Chaudhary
Published : May 22, 2016 11:52 IST
रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करेगी LYF विंड 4 स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपए
रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करेगी LYF विंड 4 स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपए

चेन्नई। रिलायंस जियो इस साल 4G सर्विस की शुरूआत करने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कंपनी जल्द एंट्री लेवल का हैंडसेट LYF विंड 4 लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 6,799 रुपए होगी। दो सिम वाले इस हैंडसेट में 4,000 एमएएच बैटरी होगी। यह 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमरी के साथ आएगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस हैंडसेट का एलसीडी डिस्प्ले 5 इंच का होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं इसमें हाई डेफिनिशन वाइस कॉलिंग ओवर जैसे फीचर्स मौजूद है। LYF के स्मार्टफोन की कीमत 5,599 से 19,499 रुपए के बीच है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हाल ही में कहा कि LYF स्मार्टफोन 1 अरब डॉलर का ब्रांड बन सकता है।

ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते Smartphone

smartphones under 15k new

LeEco-Le-1s-13IndiaTV Paisa

obi-worldphone-sf1-sj1-5IndiaTV Paisa

lenovo-k4-noteIndiaTV Paisa

redmi-note-3-lead_647_03031IndiaTV Paisa

moto_g_turbo_edition_screenIndiaTV Paisa

हाल में ही 4G सर्विस टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ट्रायल के तहत आम लोगों के लिए सर्विस शुरु की है। हालांकि यूजर्स तभी सिम खरीद पाएगा जब कोई रिलायंस का कर्मचारी उसे आमंत्रित करेगा। इससे रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं के जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है। प्रमुख निवेश व ब्रोकरेज समूह, सीएलएसए ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है, “ठीक ऐसी ही रणनीति वनप्लस ने साल 2014-15 के दौरान स्मार्टफोन बाजार में अपने हैंडसेट लांच के दौरान अपनाई थी। इससे कंपनी के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ी थी।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement