चेन्नई। रिलायंस जियो इस साल 4G सर्विस की शुरूआत करने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कंपनी जल्द एंट्री लेवल का हैंडसेट LYF विंड 4 लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 6,799 रुपए होगी। दो सिम वाले इस हैंडसेट में 4,000 एमएएच बैटरी होगी। यह 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमरी के साथ आएगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस हैंडसेट का एलसीडी डिस्प्ले 5 इंच का होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं इसमें हाई डेफिनिशन वाइस कॉलिंग ओवर जैसे फीचर्स मौजूद है। LYF के स्मार्टफोन की कीमत 5,599 से 19,499 रुपए के बीच है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हाल ही में कहा कि LYF स्मार्टफोन 1 अरब डॉलर का ब्रांड बन सकता है।
ये हैं 12000 रुपए से सस्ते Smartphone
smartphones under 15k new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
हाल में ही 4G सर्विस टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ट्रायल के तहत आम लोगों के लिए सर्विस शुरु की है। हालांकि यूजर्स तभी सिम खरीद पाएगा जब कोई रिलायंस का कर्मचारी उसे आमंत्रित करेगा। इससे रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं के जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है। प्रमुख निवेश व ब्रोकरेज समूह, सीएलएसए ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है, “ठीक ऐसी ही रणनीति वनप्लस ने साल 2014-15 के दौरान स्मार्टफोन बाजार में अपने हैंडसेट लांच के दौरान अपनाई थी। इससे कंपनी के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ी थी।”