नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने जियोलिंक सब्सक्राइर्ब्स के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 699 रुपए है। जियोलिंक एक 4जी वाईफाई हॉटस्पॉट सर्विस है, जो अभी टेस्टिंग चरण में है और यह अभी केवल देश के कुछ हिस्सों में ही उपलब्ध है। ये नए प्लान मौजूदा जियोलिंक सब्सक्राइर्ब्स के लिए हैं।
जो लोग इससे अनभिज्ञ हैं, उन्हें बता देते हैं कि जियोलिंक सर्विस राउटर जैसी सीपीई डिवास है जिसे सब्सक्राइर्ब्स के घर में लगाया जाता है, जिससे एक केबल कनेक्शन या वायरलेस कनेक्टीविटी प्रदान की जाती है। यह कनेक्शन ठीक सैटेलाइट डिश टेलीविजन सेटअप की तरह होता है। कंपनी ने अभी इस सर्विस की आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं की है। जियोलिंक ने अभी दुकानों, मॉल और ऐसे स्थानों को अपना लक्ष्य बनाया है जहां अधिक संख्या में लोग इंटरनेट के साथ जुड़े पाएंगे।
नए प्लान के तहत 699 रुपए वाले प्लान में 140 जीबी डाटा मिलेगा, जिसमें डेली लिमिट 5जीबी है और इसकी वैलेडिटी 28 दिन की है। लिमिट समाप्त होने पर स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाएगी। जियो अपने डबल धमाका ऑफर के तहत 500 एमबी अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रहा है। ध्यान रखिए किसी भी जियोलिंग प्लान के साथ वॉयस या एसएमएस सर्विस नहीं दी जा रही है।
2099 रुपए वाले प्लान में 98 दिनों की वैलेडिटी के साथ कुल 490जीबी डाटा दिया जाएगा, इसमें भी डेली डाटा लिमिट 5जीबी है। डबल धमाका ऑफर के तहत सब्सक्राइबर्स को इसमें 500 एमबी अतिरिक्त डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
इसका तीसरा प्लान 4199 रुपए का है, जिसमें 5जीबी डेली डाटा लिमिट मिलेगा और इसकी वैलेडिटी 196 दिनों की होगी। इसमें भी ग्राहकों को डेली 500 एमबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा। जियो सिम कार्ड होल्डर्स के लिए, रिलायंस जियो डबल धमाका ऑफर के तहत 30 जून तक अतिरिक्त 1.5जीबी तक अतिरिक्त डाटा उपलब्ध करा रही है।