Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी गलत नहीं

रिलायंस जियो ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी गलत नहीं

रिलायंस Jio ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से कहा है कि उसकी नई मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

Manish Mishra
Updated : December 30, 2016 12:20 IST
Clarification : रिलायंस Jio ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी नहीं गलत
Clarification : रिलायंस Jio ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी नहीं गलत

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस Jio ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  (TRAI) से कहा है कि उसकी नई मुफ्त वॉयस और डाटा ऑफर मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं। इन नियमनों के तहत प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की अवधि के लिए हो सकती है। TRAI ने कंपनी से अपनी मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था। प्रचार के लिए पेशकश की 90 दिन की अवधि 4 दिसंबर को समाप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ की अघोषित आय का लगाया पता, 105 करोड़ रुपए के नए नोट पकड़े

TRAI ने पूछे थे ये सवाल

  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अपनी 90 दिन की वेलकम योजना 3 दिसंबर को बंद होने से पहले मौजूदा तथा नए ग्राहकों के लिए ‘हैप्‍पी न्यू इयर ऑफर’ की पेशकश की थी।
  • उसके बाद TRAI ने 20 दिसंबर को Jio को पत्र लिखकर पांच दिन में यह स्पष्ट करने को कहा था कि आखिर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पेशकश को नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाना चाहिए।
  • नियामक ने 20 दिसंबर को लिखे गए पत्र में कंपनी से पूछा था कि प्रमोशनल योजना के तहत फ्री डाटा की पेशकश को क्या न बाजार बिगाड़ने वाला माना जाए।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस Jio का है प्‍पी न्‍यू इयर ऑफर

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : पुराने नोट रखने पर नहीं होगी जेल की सजा, न्‍यूनतम जुर्माना होगा 10,000 रुपए

जियो ने विस्‍तार से भेजा जवाब

Jio ने TRAI को अपनी हैप्पी न्यू ईयर पेशकश के बारे में विस्तार से नोट भेजा है। इसमें बताया गया है कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे भिन्न है और यह किस प्रकार बाजार बिगाड़ने वाली नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement