Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio ला रही मेगा प्लान, अन्य टेलीकॉम ग्राहकों को भी मिलेगी FREE इंटरनेट सर्विस!

Jio ला रही मेगा प्लान, अन्य टेलीकॉम ग्राहकों को भी मिलेगी FREE इंटरनेट सर्विस!

Reliance Jio की अब अपने ग्राहकों के लिए देश भर में 10 लाख लोकेशन पर वाई-फाई स्पॉट लगाने की योजना है। जियो वाई-फाई स्पॉट से ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट देगी

Ankit Tyagi
Published on: January 20, 2017 8:39 IST
Jio ला रही मेगा प्लान, अन्य टेलीकॉम ग्राहकों को भी मिलेगी FREE इंटरनेट सर्विस!- India TV Paisa
Jio ला रही मेगा प्लान, अन्य टेलीकॉम ग्राहकों को भी मिलेगी FREE इंटरनेट सर्विस!

नई दिल्ली। Reliance Jio की अब अपने ग्राहकों के लिए देश भर में 10 लाख लोकेशन पर वाई-फाई स्पॉट लगाने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो वाई-फाई स्पॉट के जरिए अपने ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। साथ ही, अन्य टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio कर रही है एक और नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी, जल्द होगा इसका ऐलान!

कंपनी 10 लाख लोकेशन पर देगी फ्री इंटरनेट

  • मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जियो की देश भर के 10 लाख पब्लिक लोकेशन पर फ्री इंटरनेट सर्विस देने की योजना है। जिसे जल्द ही लांच किया जा सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक कंपनी ने नहीं की है।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

अन्य कंपनी के ग्राहक भी कर सकेंगे इस सेवा का इस्तेमाल

  • माना जा रहा है कि इन 10 लाख लोकेशन पर वाई-फाई स्पॉट पूरी तरह से फ्री होंगे।
  • इसका इस्तेमाल रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए अलावा दूसरी कंपनी के यूजर्स भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

जियो ग्राहक ऑटोमेटिक रूप से वाई-फाई पर हो जाएंगे शिफ्ट

अगर सूत्रों की माने तो नए प्लान की खासियत यह होगी कि जियो ग्राहक जब फ्री वाई-फाई लोकेशन पर पहुचेगा तो उसका मोबाइल अपने आप यानी ऑटोमेटिक रुप से वाई-फाई इंटरनेट को इस्तेमाल करने लगेगा। वहीं, अन्य टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक को OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए जियो पर शिफ्ट होना पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement