Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Reliance Jio नए MSC कोड में अपने यूजर्स को 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर दे रहा है। ये नई 6-सीरीज MSC कोड जियो को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया है।

Ankit Tyagi
Updated : February 13, 2017 10:49 IST
Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। Reliance Jio एक बार फिर से टेलीकॉम सेक्टर में तेल हलचल लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि Jio नए MSC कोड में अपने यूजर्स को 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर दे रहा है। ये नई 6-सीरीज MSC कोड जियो को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से राजस्थान, असम और तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए अलॉट किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी ओर से कोई भी ऐलान नहीं किया है।

ये हैं नई सीरीज

  • मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक, इस नए प्रयोग के बाद कंपनी उन यूजर्स को जो जियो फैमिली से जुड़ना चाहता है उन्हें 6-सीरीज मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएगा।
  • टेलीकॉम इंडस्ट्री की नोटीफिकेशन के मुताबिक रिलायंस जियो को राजस्थान के लिए 60010-60019 MSC कोड, 60020-60029 MSC कोड असम के लिए और 60030-60039 MSC कोड तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इसलिए Jio को मिली ये नई सीरीज

  • रिलायंस जियो के अब तक 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स को जोड़ने का है
  • नया 6-सीरीज मोबाइल नंबर इस तेजी से बढ़ते सब्क्राइबर बेस को अलग रखने के लिए लाया गया है, अभी मौजूदा मोबाइल नंबर 7 और 8 से चालू होती हैं और 9 जल्द ही समाप्त होने की कगार पर है।
  • जियो तेजी से अपनी कंपनी को विस्तार देने की कोशिश में है।
  • हाल ही में जियो के नए DTH सेवा की खबर मिली है। जो जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए क्‍या होता है ATM पर लिखे नंबरों का मतलब 

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement