Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा 'धन धना धन' ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या

Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा 'धन धना धन' ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपने ऑफर धन धना धन का टैरिफ प्लान जमा कर दिया है।

Ankit Tyagi
Updated : April 19, 2017 11:08 IST
Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा ‘धन धना धन’ ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या
Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा ‘धन धना धन’ ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपने ऑफर धन धना धन का टैरिफ प्लान जमा कर दिया है। मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक कंपनी ने यह प्लान सोमवार को जमा कराया है। जियो के पास इसे जमा करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक का समय था। आपको बता दें कि TRAI ने जियो के पिछले प्लान समर सरप्राइज को रद्द कर दिया था।

समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का दिया था ऑर्डर

ट्राई ने कड़े दबाव के बाद अप्रैल की शुरुआत में जियो को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का ऑर्डर दिया था। ट्राई का कहना था कि यह प्लान रेगुलेटरी रूल्स का उल्लंघन कर रहा है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने पहले ही जियो के धन धना धन ऑफर को समर सरप्राइज के जैसा बताया है। एयरटेल का कहना है कि यह ‘नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। यह भी पढ़े: MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट

मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

अंग्रेजी न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स ने जियो ने ईमेल के जरिए पूछा था कि कंपनी ने क्या ट्राई में टैरिफ प्लान जमा कराया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। गौरतलब है कि धन धना धन ऑफर में 309 रुपए या अधिक के रिचार्ज पर तीन महीनों के लिए फ्री सर्विसेज दी जानी है। यह भी पढ़े: वीवो जियो क्रिकेट मानिया ऑफर, जियो यूजर्स पा सकते हैं 168GB मुफ्त 4G डाटा

प्लान जमा होने के बाद होती है उसकी जांच 

इकोनॉमिक टाइम्स का कहना है कि ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों को 25 टैरिफ प्लान ऑफर करने की अनुमति है। टेलिकॉम कंपनियां प्लान बनाकर सात दिनों के अंदर दाखिल कर सकती हैं। इस वजह से हमारे पास सैंकड़ों प्लान आते हैं, लेकिन मैं किसी विशेष प्लान पर टिप्पणी नहीं करूंगा। टेलिकॉम कंपनियों के एक प्लान जमा करने पर हम उसकी जांच करते हैं और उस पर निर्णय लेते हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

टेलीकॉम कंपनियों के बीच फिर बढ़ सकता है विवाद

इस बारे में ट्राई के किसी फैसले से जियो और एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन इंडिया जैसी देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक बार फिर से विवाद हो सकता है और यह अदालत में भी ले जाया जा सकता है। देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने पहले ही जियो के पिछले फ्री ऑफर के खिलाफ कोर्ट और टेलिकॉम ट्राइब्यूनल में अपील की है। इन कंपनियों का आरोप है कि इससे रूल्स का उल्लंघन हुआ है।

टेलिकॉम कंपनियों पहुंची कोर्ट

बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने ट्राई को भी कोर्ट और ट्राइब्यूनल में खींचा है। इन कंपनियों का आरोप है कि ट्राई ने जियो को एक के बाद एक प्रमोशनल ऑफर्स लाने की अनुमति देकर अपने रूल्स को तोड़ा है। टेलिकॉम ट्राइब्यूनल ने ट्राई से जियो के प्रमोशनल ऑफर्स को अनुमति देने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने भी जियो के प्रमोशनल ऑफर्स को हरी झंडी देने के लिए ट्राई की निंदा की है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि इससे इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हो रहा है। डिपार्टमेंट के मुताबिक, इससे सरकार के रेवेन्यू पर भी असर पड़ा है और यह टेलिकॉम कंपनियों की कर्ज चुकाने की क्षमता को कमजोर कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement