Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio Effect : Q4 में Airtel का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा, पिछले साल हुआ था 1,319 करोड़ का शुद्ध लाभ

Jio Effect : Q4 में Airtel का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा, पिछले साल हुआ था 1,319 करोड़ का शुद्ध लाभ

प्रमुख टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel का शुद्ध लाभ मार्च 2017 को समाप्त चौथी तिमाही में 72 फीसदी घटकर 373.4 करोड़ रुपए रह गया।

Manish Mishra
Published : May 10, 2017 8:46 IST
Jio Effect : Q4 में Airtel का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा, पिछले साल हुआ था 1,319 करोड़ का शुद्ध लाभ
Jio Effect : Q4 में Airtel का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा, पिछले साल हुआ था 1,319 करोड़ का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली। देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel का शुद्ध लाभ मार्च 2017 को समाप्त चौथी तिमाही में 72 फीसदी घटकर 373.4 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी के शुद्ध लाभ में इस गिरावट की प्रमुख वजह नयी कंपनी रिलायंस जियो की बाजार में हलचल मचा देने वाली शुल्क दरों या प्लान को माना जा रहा है। भारती Airtel ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,319 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

यह भी पढ़ें : IndiGo ने 50 ATR विमान खरीदने के लिए किया समझौता, चौथी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत घटा

कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 12 फीसदी घटकर 21,934.6 करोड़ रुपए रह गई जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 24,959.6 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने अपने तिमाही आंकड़े शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे।

भारती Airtel के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि,

एक नई कंपनी द्वारा लगातार बाजार बिगाड़ू शुल्क दरों के असर से दूसरी तिमाही में भी कारोबारी ग्रोथ में गिरावट आई। टेलिकॉम इंडस्‍ट्री की कुल आय भी समूचे साल के आधार पर पहली बार घटी।

यह भी पढ़ें : Q4 Results: देना बैंक का घाटा बढ़कर हुआ 575 करोड़, गोदरेज कंज्‍यूमर का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

एक नई कंपनी से इनकमिंग वॉयस कॉल की ओर संकेत करते हुए विट्टल ने कहा कि हमें अपने नेटवर्क पर केवल इनकमिंग ट्रैफिक के लिए ही महत्वपूर्ण निवेश करना पड़ा।समूचे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 37.5 फीसदी घटकर 3,799.7 करोड़ रुपए जबकि कारोबार 1.1 फीसदी घटकर 95,468.4 करोड़ रुपए रहा। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में नि:शुल्क डेटा व वॉयस काल सुविधा के साथ अपना परिचालन शुरू किया। कंपनी ने दिसंबर में इस पेशकश को मार्च 2017 तक बढ़ा दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement