Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio ने पेश किया 'बाय वन-गेट वन' ऑफर, आपको होगा ये फायदा

Reliance Jio ने पेश किया 'बाय वन-गेट वन' ऑफर, आपको होगा ये फायदा

Reliance Jio ने अपनी प्राइम सर्विस के बाद एक और धमाकेदार पेशकश की है। कंपनी ने रेगुलर यूजेज के अतिरिक्‍त अतिरिक्‍त डेटा की पेशकश की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 03, 2017 18:13 IST
New Offer: Reliance Jio ने पेश किया ‘बाय वन-गेट वन’ ऑफर, आपको होगा ये फायदा
New Offer: Reliance Jio ने पेश किया ‘बाय वन-गेट वन’ ऑफर, आपको होगा ये फायदा

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने अपनी प्राइम सर्विस के बाद एक और धमाकेदार पेशकश की है। कंपनी ने रेगूलर यूजेज के अलावा अतिरिक्‍त डेटा की पेशकश की है। कंपनी ने इसे बाय वन गेट वन ऑफर नाम दिया है।

यह ऑफर उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिन्‍होंने प्राइम मैंबरशिप को सब्‍सक्राइब किया है। ऐसे ग्राहक अगर 303 रुपए का रीचार्ज करवाते हैं तो इसके साथ ही 201 रुपए का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। 201 रुपए वाले एड-ऑन पैक का मतलब है कि ग्राहक को 28 दिनों की वैधता वाले पैक के साथ 5 जीबी अतिरिक्‍त डेटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Jio ने प्राइम मेंबरशिप में दिए 9 और नए ऑप्शंस, सिर्फ 19 रुपए में पाए FREE अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा

  • 303 रुपए वाले प्‍लान के साथ ही रिलायंस जियो ने 499 रुपए और उसके ऊपर के रीचार्ज के लिए फ्री एडऑन ऑफर पेश किया है।
  • इसके तहत 499 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराने पर रिलायंस जियो की ओर से अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दिया जाएगा।
  • कंपनी द्वारा जारी की गई रेट लिस्‍ट के मुताबिक 10 जीबी डेटा पैक की कीमत 301 रुपये है। इस ऑफर के तहत यह पैक मुफ्त मिल रहा है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

प्राइम मेंबरशिप प्लान

  • 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती इसमें रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा।
  • हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा है, हालांकि इसमें से 28 जीबी डेटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा।
  • हर जिन 1 जीबी 4जी डेटा की लिमिट रखी गई है।

तस्वीरों में देखिए जियो का नया प्लान

Jio Prime

1 (129)IndiaTV Paisa

2 (123)IndiaTV Paisa

3 (124)IndiaTV Paisa

4 (126)IndiaTV Paisa

5 (117)IndiaTV Paisa

6 (65)IndiaTV Paisa

7 (42)IndiaTV Paisa

8 (39)IndiaTV Paisa

9 (26)IndiaTV Paisa

10 (21)IndiaTV Paisa

नॉन-प्राइम मेंबर प्लान

  • जियो ने नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी 303 रुपए का प्लान पेश किया है।
  • इसमें 2.5 जीबी का 4जी डेटा मिलेगा. इसमें भी अनलिनमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर के प्लान में क्या है अंतर

प्राइम मेंबर VS नॉन प्राइम मेंबर
19 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 1 दिन 1 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 200MB 100MB
49 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 3 दिन 3 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 600MB 300MB
96 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 7 दिन 7 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 7 GB 600MB
149 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 2 GB 1 GB
303 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 28 GB 2.5 GB
499 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 56 GB 5 GB
999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 60 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 60 GB 12.5 GB
1999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 90 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 125 GB 30 GB
4999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 180 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 350 GB 100 GB
9999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 360 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 750 GB 200 GB

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement