Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो ने शुरू की 4G इनेबल्‍ड Lyf फोन की बिक्री, 3 महीने तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

रिलायंस जियो ने शुरू की 4G इनेबल्‍ड Lyf फोन की बिक्री, 3 महीने तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सर्विस को कमर्शियल लॉन्‍च करने से पहले ही कुछ बड़े शहरों में अपने Lyf स्‍मार्टफोन की बिक्री सिम कार्ड के साथ शुरू कर दी है

Abhishek Shrivastava
Updated : June 03, 2016 12:58 IST
नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी सर्विस को कमर्शियल लॉन्‍च करने से पहले ही कुछ बड़े शहरों में अपने Lyf स्‍मार्टफोन की बिक्री सिम कार्ड के साथ शुरू कर दी है, इस सिम कार्ड में 4जी सर्विस इनेबल्‍ड है। यह पहली बार है जब सामान्‍य ग्राहक भी जियो 4जी नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर सकेंगे, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल यह सर्विस केवल अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की थी।

रिलायंस जियो की कमर्शियल लॉन्चिंग लगभग तीन महीने बाद होगी, लेकिन कंपनी ने इससे पहले अपना कस्‍टमर बेस बनाने के लिए अपने स्‍मार्टफोन के साथ यह सर्विस देना शुरू किया है। इस सिम कार्ड पर तीन महीने तक फ्री में अनलिमिटेड 4जी डाटा और 4500 मिनट वॉइस कॉल दिया जा रहा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि रिलायंस जियो इस साल के अंत तक अपनी कमर्शियल सर्विस को पूरी तरह से लॉन्‍च करेगी।

जियो ने अपनी वेबसाइट Jio.com को भी चालू कर दिया है, इसके जरिये ग्राहक अपने आप को रजिस्‍टर कर जियो कनेक्‍शन हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों द्वारा रेफर किए गए 10 लोगों को, जो Lyf फोन के संभावित ग्राहक होंगे, उन्‍हें 4जी सिम के साथ यह फोन उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं।  जियो ने अपने  नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए अपने भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्‍यूनिकेशन के साथ स्‍पेक्‍ट्रम शेयरिंग का समझौता किया है। इसके अलावा जियो ने आरकॉम के साथ स्‍पेक्‍ट्रम ट्रेडिंग समझौता भी किया है। इसने विभिन्‍न टेलीकॉम टॉवर कंपनियों जैसे रिलायंस इंफ्राटेल, भारती इंफ्राटेल, इंडस टॉवर्स ओर वायोम नेटवर्क्‍स के साथ भी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर शेयरिंग समझौता किया है।

तस्‍वीरों में देखिए जियो के Lyf फोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्‍नई और कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों के टियर-1 शहरों में Lyf फोन की बिक्री 4जी सिम कार्ड के साथ लार्ज-फॉर्मेट रिटेल स्‍टोर में की जा रही है। बहुत से शहरों में रिलायंस डिजिटल और रिलायंस डिजिटल मिनी स्‍टोर के एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ने इस बात की पुष्टि की है कि जियो के साथ पार्टनरशिप करने वाले रिटेलर्स और स्‍टोर मालिक Lyf फोन की बिक्री कर रहे हैं। कुछ स्‍टोर एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ने बताया कि 4जी कार्ड के साथ फोन पिछले हफ्ते ही उपलब्‍ध कराए गए हैं और उन्‍हें इनकी बिक्री धीमी गति से करने के लिए कहा गया है। इस साल अप्रैल में जियो ने कहा था कि वह 500,000 से ज्‍यादा ग्राहकों को सर्विस दे रही है और जब वह इसका कमर्शियल लॉन्‍च करेगी तब तक उसके ग्राहकों की संख्‍या करोड़ों में पहुंच जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement