नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री साल 2021 तक देश में स्वदेशी 5G सेवा की शुरुआत कर सकती है। आज कंपनी की 43वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5जी सेवाओं को लेकर पूरी योजनाएं सामने रखीं। मुकेश अंबानी ने आज ऐलान किया कि कंपनी ने 5जी तकनीक को एक नई शुरुआत के साथ अब पूरी तरह से विकसित कर लिया है। जिससे वो भारत में जल्द विश्व स्तरीय 5जी सेवा शुरू करने की स्थिति में पहुंच गई है। उन्होने ऐलान किया कि पूरी तरह से भारत में विकसित हुई 5जी तकनीक को 5जी स्पेक्ट्रम मिलने के एक साल के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।
मुकेश अंबानी के मुताबिक ये तकनीक और इसमें जुड़े सॉल्यूशंस पूरी तरह से भारत में ही विकसित किए गए हैं। ऐसे में कंपनी की द्वारा तैयारा की गई 5g तकनीक आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक बड़ा कदम हैं। भारतीय उपभोक्ताओं के साथ साथ ये तकनीक दूसरे देशों को भी दी जाएगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जब भारत में तैयार की गई सेवाओं को दुनिया भर में पहुंचाया जाए। एक प्रजेंटेशन के माध्यम से जियो द्वारा तैयार की गई 5g तकनीक की संभावनाओं की भी जानकारी दी गई। कंपनी के मुताबिक नई स्वदेशी 5जी तकनीक की मदद से वाहन संचालन, 5जी नियंत्रित ड्रोन की मदद से खेती के कार्य, दूर दराज के इलाकों में हेल्थकेयर सेवाएं, बेहद तेज गति वाला इंटरनेट और मिक्स्ड रियल्टी जैसे क्षेत्रों को न केवल बेहतर बनाया जा सकता है, साथ ही इन क्षेत्रों में नए रोजगार भी पैदा किए जा सकेंगे।