Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस Jio ने आम लोगों के लिए पेश की 4G सर्विस, इनवाइट-ओनली सिस्‍टम से मिल रही है सुविधा

रिलायंस Jio ने आम लोगों के लिए पेश की 4G सर्विस, इनवाइट-ओनली सिस्‍टम से मिल रही है सुविधा

रिलायंस ने 4जी सर्विस आम जनता के लिए लॉन्‍च कर दी है। यह सर्विस आमंत्रण प्रक्रिया के जरिये कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही दी जा रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 05, 2016 18:41 IST
रिलायंस Jio ने आम लोगों के लिए शुरू की 4G सर्विस, इनवाइट-ओनली सिस्‍टम से मिल रही है सुविधा
रिलायंस Jio ने आम लोगों के लिए शुरू की 4G सर्विस, इनवाइट-ओनली सिस्‍टम से मिल रही है सुविधा

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी सर्विस रिलायंस जियो को अंतत: आम जनता के लिए लॉन्‍च कर दी है। लेकिन इसमें भी अभी एक रोड़ा है यह सर्विस आमंत्रण प्रक्रिया के जरिये कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही दी जा रही है। आरटीएन एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्‍लस की तरह ही रिलायंस जियो इनवाइट-ओनली सिस्‍टम के जरिये लोगों को अपनी 4जी सर्विस उपलब्‍ध करवा रही है।

अपने आमंत्रण को दिखाकर एक यूजर जियो 4जी सिम और एक एलवायएफ स्‍मार्टफोन ट्रायल आधार पर हासिल कर सकता है। यदि कोई यूजर जियो की 4जी सर्विस का उपयोग अभी करना चाहता है तो उसके लिए एलवायएफ स्‍मार्टफोन खरीदना अनिवार्य किया गया है। पिछले साल दिसंबर में रिलायंस के कर्मचारियों के लिए शुरू हुए ट्रायल में भी उन्‍हें एलटीई सिम और एलवायएफ स्‍मार्टफोन एक साथ दिया गया था। यह स्‍कीम महाराष्‍ट्र, गोवा, दिल्‍ली, तेलंगाना, हरियाणा और कर्नाटक समेत भारत में 17 सर्किल में लॉन्‍च की गई है।

कैसे हासिल कर सकते हैं इनवाइट

इनवाइट-ओनली सिस्‍टम इस सर्विस के लिए थोड़ा अपारदर्शी रखा गया है। कंपनी ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर कोई रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया नहीं अपनाई है, जैसा कि वनप्‍लस ने किया था। इसकी जगह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का प्रत्‍येक कर्मचारी अपने 10 दोस्‍तों को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए इनवाइट भेज सकता है। रिलायंस के कर्मचारी पिछले साल दिसंबर से 4जी सर्विस का उपयोग कर रहे हैं और अब वह अन्‍य लोगों को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए इनवाइट शेयर कर सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए एलवायएफ फोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

यदि आप किसी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के कर्मचारी को जानते हैं तो आपको सस्‍ती 4जी सर्विस का उपयोग करने का मौका मिल सकता है। एक बार आपको इनवाइट मिल जाता है तो इसका प्रिंटआउट लेकर साथ में एक एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र तथा एक पासपोर्ट साइट फोटो लेकर रिलायंस डिजिटल स्‍टोर पर जाना होगा। वहां आपको एलवाएएफ फोन पर ऑफर दिया जाएगा जिसे आपको खरीदना होगा।

क्‍या-क्‍या मिलेगा सर्विस में

सिम और एलवायएफ स्‍मार्टफोन के अलावा आपको 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डाटा, 9000 एसएमएस, 1500 मिनट हाई डेफीनेशन वॉइस और एचडी वीडिया कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को कुछ जियो एप्‍लीकेशन और जियोपेय, जियोबीट्स, जियोमैग और जियोड्राइव का उपयोग करने का भी अधिकार मिलेगा। जियोमनी में 15,000 रुपए तक के कूपन जीतने का भी मौका यहां दिया जा रहा है। इनवाइट मिलने के 15 दिन तक वैध होगा और इसे किसी को स्‍थानांतरित नहीं‍ किया जा सकता है। पहले 90 दिन तक इस सिम पर इंटरनेशनल रोमिंग को एक्‍टीवेट नहीं किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement