नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद रिलायंज जियो की 4G सर्विस जल्द ही देश भर में शुरू होने जा रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी 200 रुपए में 3 महीने के टॉकटाइम और 75 जीबी 4G डाटा के साथ 4जी सिम उपलब्ध कराएगी। हालांकि सिम कार्ड की बिक्री कब से शुरू होगी, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। क्रेडिट स्विस की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही 4जी सर्विस के सॉफ्ट लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी दिसंबर में अपने इंप्लॉईज के लिए 4जी सर्विस की शुरुआत कर चुकी है।
कस्टमर्स को स्टाफ मेंबर्स जैसा मिल सकता है ऑफर
क्रेडिट स्विस के मुताबिक कस्टमर्स को 200 रुपए में रिलायंस जियो का 4G सिमकार्ड मिलेगा। यह सिम कार्ड 3 महीने के लिए फ्री डाटा और वॉइस कॉल के पैक के साथ आएगा। कंपनी दिसंबर में अपने इंप्लॉइज को दिया गया ऑफर कस्टमर्स को भी दे सकती है। दिसंबर में लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इंप्लॉइज को तीन महीने के लिए 75 जीबी डाटा और 4500 मिनट की कॉलिंग का पैक उपलब्ध कराया था। रिलायंस डिजिटल के कर्मचारियों के मुताबिक हो सकता है कि सिम के साथ ग्राहक को एलवाईएफ का मोबाइल भी खरीदना पड़े, या फिर अकेला सिमकार्ड भी खरीदा जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए 4जी इंटरनेट प्लान के बारे में
4G data plans
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जल्द होगी सर्विस लॉन्च
क्रेडिट स्विस के मुताबिक कंपनी के रिटेल स्टोर रिलायंस डिजिटल में 4जी सर्विस जियो की लॉन्चिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्टाफ मेंबर्स को नए कस्टमर बनाने, डॉक्यूमेंट तैयार करने के अलावा प्रोडक्ट फीचर्स के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है। क्रेडिट स्विस की मानें तो स्टोर सॉफ्ट लॉन्च के लिए तैयार हैं। यहां के कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें जियो के सिम कार्ड मिल चुके हैं। लेकिन इनकी बिक्री कब से शुरू होनी है, इसकी जानकारी नहीं है।
रिलायंस जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ेगी मुश्किलें, रेटिंग एजेंसियों ने घटाया आउटलुक
नए मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार कार्ड होगा जरूरी, ऑनलाइन KYC को माना जाए वैलिड डॉक्यूमेंट: ट्राई