Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस इंफ्रा ने बिड़ला कॉर्प को बेचा सीमेंट कारोबार, कर्ज कम करने के लिए 4800 करोड़ में की डील

रिलायंस इंफ्रा ने बिड़ला कॉर्प को बेचा सीमेंट कारोबार, कर्ज कम करने के लिए 4800 करोड़ में की डील

कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपना सीमेंट कारोबार को बिड़ला कॉरपोरेशन को बेच दिया है। यह सौदा करीब 4,800 करोड़ रुपए में हुआ है।

Surbhi Jain
Updated on: February 06, 2016 11:21 IST
रिलायंस इंफ्रा ने बिड़ला कॉर्प को बेचा सीमेंट कारोबार, कर्ज कम करने के लिए 4800 करोड़ में की डील- India TV Paisa
रिलायंस इंफ्रा ने बिड़ला कॉर्प को बेचा सीमेंट कारोबार, कर्ज कम करने के लिए 4800 करोड़ में की डील

मुंबई। कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर-इन्फ्रा) ने अपना सीमेंट कारोबार को बिड़ला कॉरपोरेशन को बेच दिया है। यह सौदा करीब 4,800 करोड़ रुपए में हुआ है। सौदे से मिली रकम से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप को कर्ज कम करने में मदद मिलेगी। इस संबंध मे दोनों कंपनियों के बीच गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। रिलायंस ने 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य रखा है। इसलिए कंपनी कई एसेट बेचने पर काम कर रही है।

Anil Ambani

anil-1Anil Ambani

anil-2Anil Ambani

anil-3Anil Ambani

anil-5Anil Ambani

anil-4Anil Ambani

4800 करोड़ में 100 फीसदी हिस्सेदारी का सौदा

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आर-इन्फ्रा ने एमपी बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत आर-इन्फ्रा अपनी सहायक इकाई आरसीसीपीएल में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। इस सौदा का मूल्य 4,800 करोड़ रुपए होगा।’ कंपनी ने कहा कि सौदे से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

सीमेंट बनाने वाली कंपनी है आरसीसीपीएल

आरसीसीपीएल इंटीग्रेटेड सीमेंट कंपनी है, जिसकी सीमेंट उत्पादन क्षमता 50.8 लाख टन सालाना है। कंपनी का मध्य प्रदेश के मैहर और उत्तर प्रदेश के कुंदनगंज में प्लांट हैं, वहीं महाराष्ट्र के बूटीबोरी में एक ग्राइंडिंग प्लांट हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘इस सौदे के तहत बिड़ला कॉरपोरेशन आर-इन्फ्रा की इकाई आरसीसीपीएल की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।’ बिड़ला कॉरपोरेशन मुख्य रूप से जूट और सीमेंट कारोबार से जुड़ी हुई है। हालांकि उसकी कुल आय में सीमेंट कारोबार की हिस्सेदारी करीब 90 फीसदी है। कंपनी के मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सीमेंट संयंत्र हैं, जिनकी कुल क्षमता 1 करोड़ टन सालाना उत्पादन की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement