Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 7 फीसदी घटा, रिलायंस जियो का 45 फीसदी बढ़ा

जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 7 फीसदी घटा, रिलायंस जियो का 45 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 44.9 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 23, 2021 21:16 IST
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 7 फीसदी घटा, रिलायंस जियो का 45 फीसदी बढ़ा- India TV Paisa
Photo:PTI

जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 7 फीसदी घटा, रिलायंस जियो का 45 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 44.9 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 2,519 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस जियो की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,952 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 17,254 करोड़ रुपये थी। जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ और प्रति ग्राहक औसत आय 138.4 रुपये महीना रही। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2.67 करोड़ नये ग्राहक जोड़े।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 7 प्रतिशत घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7 प्रतिशत घटकर 12,273 करोड़ रुपये रहा। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का कंपनी के खुदरा कारोबार पर असर पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,233 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,44,372 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 91,238 करोड़ रुपये थी। कंपनी का तेल-से- रसायन कारोबार में तेजी रही जबकि खुदरा कारोबार पर कोविड-19 महामारी का असर हुआ है।

येस बैंक का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपये हुआ

निजी क्षेत्र के येस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफ़ा चार गुना से भी अधिक बढ़कर 207 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि दिसंबर, 2018 के बाद से यह उसका उच्चतम मुनाफा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 45 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी आय घटकर 5,581.84 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6,106.74 करोड़ रुपये थी।

इससे पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में बैंक का लाभ 4,805.30 करोड़ रुपये था। उसकी तुलना में जून तिमाही का लाभ हालांकि बढ़ा है। बैंक ने कहा कि इस दौरान कंपनी की कॉरपोरेट भरपाई 1,643 करोड़ रुपये रही, जो 1,258 करोड़ रुपये की गिरावट से अधिक है। बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 13.07 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपए

बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अपैल-जून में 47 प्रतिशत बढ़कर 62.10 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। आईएक्स ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 42.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में 102.88 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.09 करोड़ रुपये थी। आईईएकस के अनुसार आलोच्य तिमाही के दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये कई राज्यों में लगायी गयी पाबंदियों के बावजूद बिजली खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ इस दौरान बिजली खपत सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 340 अरब यूनिट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement