नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को दोबारा आईटी दिग्गज टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी होने का दर्जा हासिल किया है। मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद आरआईएल का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बंबई शेयर बाजार पर 7,37,576.57 करोड़ रुपए रहा, जो टीसीएस के मार्केट कैप से 1471.31 करोड़ रुपए अधिक है। टीसीएस का मार्केट कैप मंगलवार को 7,36,105.31 करोड़ रुपए रहा।
मंगलवार को आरआईएल का शेयर 2.09 प्रतिशत बढ़कर 1163.65 रुपए पर बंद हुआ, जबकि टीसीएस का शेयर 0.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 1961.70 रुपए पर बंद हुआ। आरआईएल और टीसीएस दोनों के बीच सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के लिए प्रतियोगिता चलती रहती है। आरआईएल और टीसीएस के बाद एचडीएफसी बैंक (5,41,370.18 करोड़), आईटीसी (3,45,918.24 करोड़) और एचयूएल (3,34,297.56 करोड़) का स्थान है।
निवेशकों की संपत्ति में हुआ 5.30 लाख करोड़ रुपए का इजाफा
पिछले तीन कारोबारी दिन में शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहने और मंगलवार को सेंसेक्स के 297 अंक चढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में 5.30 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को मिलाकर सेंसेक्स में 428.9 अंक की तेजी देखी गई है।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों का पूंजीकरण 5,30,936.25 करोड़ रुपए बढ़कर 1,41,01,338.84 करोड़ रुपए हो गया। शेयर बाजारों में तेजी का फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी मिला है।