Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनुमानों को छोड़ा पीछे, दूसरी तिमाही में 7,704 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनुमानों को छोड़ा पीछे, दूसरी तिमाही में 7,704 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर अपने शुद्ध मुनाफे में 17.90 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। को 7,704 करोड़ रुपए का लाभ हुआ

Abhishek Shrivastava
Updated : October 20, 2016 18:37 IST
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनुमानों को छोड़ा पीछे, दूसरी तिमाही में 7,704 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनुमानों को छोड़ा पीछे, दूसरी तिमाही में 7,704 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर अपने शुद्ध मुनाफे में 17.90 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। जुलाई-सितंबर 2016 तिमाही में कंपनी को 7,704 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,534 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन आय 0.3 फीसदी घटकर 64,344 करोड़ रुपए रही है।  वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन आय 64,515 करोड़ रुपए रही थी।

  • जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन एबिटडा 9,585 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,555 करोड़ रुपए रहा।
  • जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 14.9 फीसदी से बढ़कर 16.4 फीसदी रहा।
  • दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 11.5 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 10.1 डॉलर प्रति बैरल रहा।
  • वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 10.6 डॉलर प्रति बैरल रहा था।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन अन्य आय 1683 करोड़ रुपए से बढ़कर 2280 करोड़ रुपए रही।
  • दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन पेटकेम आय 19,851 करोड़ रुपए से बढ़कर 21,293 करोड़ रुपए रही।
  • इस तिमाही में पेटकेम मार्जिन 12.6 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी रहा है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन रिफाइनिंग आय 51,265 करोड़ रुपए से बढ़कर 51,838 करोड़ रुपए रही।
  • दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन रिफाइनिंग मार्जिन 10.5 फीसदी से बढ़कर 11.4 फीसदी रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement