नई दिल्ली। रिलायंस कैपिटल की अनुषंगी रिलायंस होम फाइनेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016-17 में लगभग दो गुना बढ़कर 173 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपए था।
रिलायंस होम फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 1,145 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कुल 7,333 करोड़ रुपए का लोन दिया, जिसमें 1,102 करोड़ रुपए अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए दिया गया है, जिसका औसत आकार 11 लाख रुपए है। कंपनी के पास प्रबंधन अधीन संपत्ति 11,174 करोड़ रुपए है।
दिलीप बिल्डकॉन को मिला तीन सड़क परियोजनाओं का ठेका
राजमार्ग निर्माण से जुड़ी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को महाराष्ट्र में 3,269 करोड़ रुपए की तीन सड़क परियोजनाओं का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा कि उसने इन परियोजनाओं के लिए अलग से विशेष उद्देश्यीय इकाई बनाई है।
दिलीप बिल्डकॉन ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को महाराष्ट्र में तीन परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनंबुध पत्र मिला है।