Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. री-लॉन्च हुआ रिलायंस एंटरटेनमेंट का बिगफ्लिक्‍स, एक महीने फ्री में देख सकेंगे फिल्‍में

री-लॉन्च हुआ रिलायंस एंटरटेनमेंट का बिगफ्लिक्‍स, एक महीने फ्री में देख सकेंगे फिल्‍में

अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ऑनलाइन मूवी प्लेटफॉर्म बिगफ्लिक्‍स की वैश्विक स्‍तर पर री-लॉन्चिंग की है।

Manish Mishra
Published on: April 26, 2017 15:44 IST
री-लॉन्च हुआ रिलायंस एंटरटेनमेंट का बिगफ्लिक्‍स, एक महीने फ्री में देख सकेंगे फिल्‍में- India TV Paisa
री-लॉन्च हुआ रिलायंस एंटरटेनमेंट का बिगफ्लिक्‍स, एक महीने फ्री में देख सकेंगे फिल्‍में

नई दिल्‍ली। अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ऑनलाइन मूवी प्लेटफॉर्म बिगफ्लिक्‍स की वैश्विक स्‍तर पर री-लॉन्चिंग की है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के अनुसार, भारत सहित दूसरे देशों के बाजारों के लिए मल्‍टी-लिन्‍गुअल अवतार के साथ बिगफ्लिक्‍स को 9 भाषाओं में पेश किया गया है। बिगफ्लिक्‍स के लिए ग्राहकों को प्रति माह 50 रुपए देने होंगे, जिसके बाद वे इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी का उद्देश्य पाइरेसी और खराब गुणवत्ता वाली फिल्म देखने का अंत करना है।

1 महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री दे रही है कंपनी

कंपनी अपने नए यूजर्स को 1 महीने के लिए फिलहाल फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। बिगफ्लिक्‍स की वेबसाइट और ऐप के जरिए यूजर्स ट्रेलर फ्री में देख सकेंगे। नए बिगफ्लिक्‍स में 9 भारतीय भाषाओं की 2,000 एचडी फिल्में होंगी, जिनमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मलयालम, गुजराती, मराठी, भोजपुरी और बांगला भाषाओं की फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अब Samsung Galaxy S8 में भी आ रही है वायरलेस चार्जिंग की समस्या, डिसप्‍ले में भी लाल रंग के टिंट आए नजर

बिगफ्लिक्‍स की स्वदेश में विकसित तकनीक ग्राहकों को किसी व्यक्तिगत थिएटर जैसा एहसास कराएगी। इसके जरिए वे अपने पर्सनल कंप्‍यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्ट टी.वी. या गेम कंसोल जैसे किसी भी इंटरनेट वाले डिवाइस के सहारे बिना विज्ञापन की फिल्में डाउनलोड कर उनकी स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम

अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्‍स से होगा बिगफ्लिक्‍स का मुकाबला

बिगफ्लिक्‍स का मुकाबला अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स से होगा। यह कंपनियां पहले ही भारतीय बाजार में उतर चुकी हैं और अपनी सेवाएं दे रही हैं। बिगफ्लिक्स का मुकाबला हॉटस्टार से भी होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement