नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलायंस ने अपने एलवाईएफ सीरीज के स्मार्टफोन्स के दो स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने लाइफ फ्लैम1 और विंड6 के स्पेशल एडिशन लेकर आई है, जो विशेषतौर पर युवाओं पसंद को देखते हुए बनाया गया है। इन दोनों फोन की बिक्री आज से रिलायंस डिजिटल पर शुरू हो गई है। कंपनी के मुताबिक वेलेंटाइन-डे के दिन दोनों स्मार्टफोन को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि और नागपुर में लांच किया जाएगा।
कंपनी ने कहा ‘लव यू फॉरएवर’
इन दोनों स्मार्टफोन के पीछे ‘लव यू फॉरएवर’ संदेश भी छपा होगा। फ्लेम-1 की कीमत 6399 रुपए तथा विंड-6 की 7099 रुपए होगी। इन दोनों फोन्स में 5 मेगा पिक्सल और 5 मेगा पिक्सल ही पिक्सल्स का रियर कैमरा होगा। ये स्मार्ट फोन्स कंटीन्यूअस ऑटो फोकस, ब्यूटी मोड्स, क्रियेटिव फिल्टर्स, पैनोरमा शॉट, रेड आई डिटेक्शन, स्माइल-गेजर-ब्लक डिटेक्शन, सी-मॉस सेंसर एवं 6-एक्स डिजिटल जूम जैसे फीचर्स ले लैस होंगे।
देखिए रिलायंस LYF की कंप्लीट रेंज और स्पेसिफिकेशंस
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
ये हैं एलवाईएफ फ्लेम 1 की स्पेसिफिकेशंस
एलवाईएफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफ़डब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ़्लेम 1 एक डुअल-सिम फोन है। हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए शामदार 4G स्मार्टफोन
4g smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फोन खरीदने पर मिलेगा कूपन
रिलायंस इसके अलावा चुनिंदा कूपन भी दे रही है जो जियो मनी ऐप पर डिजिटली भेजा जाएगा और अगले छह महीने तक मान्य होगा। इसे मेनलैंड चाइना, हार्डरॉक कैफे, कैलिफोर्निया पिज्जा किचेन, कैफे कॉफी डे, उबर, यात्रा, मंत्रा, स्नैपडील, फर्न्स एंड पीटल्स एवं लुक तंत्रा जैसे विविध स्टोरों पर भुनाया जा सकेगा।