Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी के बारे में कहा- भाई के साथ अच्छे हैं रिश्ते

अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी के बारे में कहा- भाई के साथ अच्छे हैं रिश्ते

अनिल अंबानी ने कहा कि उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी के साथ रिश्ते सौहादपूर्ण हैं और इस बारे में जो भी प्रतिकूल बातें की जा रही हैं वह सब अनावश्यक है।

Ankit Tyagi
Updated : June 03, 2017 11:52 IST
अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी के बारे में कहा- भाई के साथ अच्छे हैं रिश्ते
अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी के बारे में कहा- भाई के साथ अच्छे हैं रिश्ते

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी के साथ रिश्ते सौहादपूर्ण हैं और इस बारे में जो भी प्रतिकूल बातें की जा रही हैं वह सब अनावश्यक है। उनके बीच कारोबारी रिश्ते होने के बावजूद दूरसंचार क्षेत्र में कंपनियां अलग अलग काम करतीं रहेंगी। यह भी पढ़े: अनिल अंबानी ने बताया RCom के कर्ज को कम करने का गणित, रणनीति बदलाव की योजना को कर्जदाताओं ने दी मंजूरी

मुकेश अंबानी के बारे में बोली ये बात

अंबानी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मेरे भाई (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी) के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण, सार्थक और सम्मानजनक हैं। इसलिए इस बारे में किसी भी तरह की अटकलबाजी पूरी तरह से अनावश्यक है।करीब एक दशक पहले दोनों भाइयों ने पिता धीरूभाई अंबानी द्वारा स्थापित कारोबार को आपस में बांट लिया था। यह भी पढ़े: फोर्ब्‍स की ग्‍लोबल गेम चेंजर लिस्‍ट के बाद अब मुकेश अंबानी लाइट रीडिंग के ‘हाल ऑफ फेम 2017’ में भी हुए शामिल

जियो और कॉम्युनकेशंस के बीच स्ट्रैटेजिक करार जारी रहेगा

रिलायंस जियो और रिलायंस कम्युनिकेशंस के बीच रिश्ते के बारे में पूछे गये एक सवाल पर अनिल अंबानी ने कहा दोनों अलग अलग कंपनियां हैं और यह स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, हमारे बीच स्पेक्ट्रम, फाइबर, अंतर सर्किल रोमिंग, टावर और अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग रहेगा जिससे आपसी तालमेल होगा और लागत में बचत भी होगी। यह रणनीतिक कार्ययोजना है जो आगे भी जारी रहेगी। यह भी पढ़े: Forbes: Jio के दम पर मुकेश अंबानी ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर, FREE सर्विस ने बदली लाखों लोगो की जिदंगी 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement