Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In India: ऑनलाइन नहीं रिफरेंस से मिलती है नौकरी, महज 10% लोग करते हैं जॉब पोर्टल का इस्‍तेमाल

In India: ऑनलाइन नहीं रिफरेंस से मिलती है नौकरी, महज 10% लोग करते हैं जॉब पोर्टल का इस्‍तेमाल

नई नौकरी का सबसे कारगर तरीका अभी भी रिफरेंस है। एक सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने कहा कि नई नौकरी ढूंढने के लिए रिफरेंस इंटरनेट के मुकाबले अधिक प्रभावी है।

Dharmender Chaudhary
Published : December 19, 2015 8:38 IST
In India: ऑनलाइन नहीं रिफरेंस से मिलती है नौकरी, महज 10% लोग करते हैं जॉब पोर्टल का इस्‍तेमाल
In India: ऑनलाइन नहीं रिफरेंस से मिलती है नौकरी, महज 10% लोग करते हैं जॉब पोर्टल का इस्‍तेमाल

नई दिल्ली। भारत में नई नौकरी तलाशने का सबसे कारगर तरीका अभी भी रिफरेंस है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के सर्वे में 70 फीसदी भारतीयों ने कहा कि नई नौकरी ढूंढने के लिए रिफरेंस (मित्रों और परिवार) इंटरनेट के मुकाबले अधिक प्रभावी है। इसके अलावा 85 फीसदी लोगों ने कहा कि वह नई नौकरी के लिए रिफरेंस का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सिर्फ 10 फीसदी लोग इंटरनेट वेबसाइटों को नौकरी ढूढ़ने का जरिया बनाते हैं।

इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य रोजगार की तलाश करते लोगों का अनुभव और धारणा को जानना था। बीसीजी ने सर्वे और डेटा प्रोवाइडर इंस्‍टीट्यूट के साथ मिलकर 13 देशों में 13,000 लोगों का इंटरव्यू किया है। इसमें 1300 भारतीय लोग शामिल हैं।

बीसीजी सर्वे में पाया गया कि लोगों पर राष्ट्रीय नीतियों, अर्थशास्त्र और संस्कृति का प्रभाव पड़ा है। हालांकि, अन्य सभी देशों के 25 से 52 फीसदी लोगों ने कहा कि नई नौकरी के लिए इंटरनेट सबसे प्रभावी है। इंटरनेट की पहुंच भारत में अभी भी दूसरे देशों के मुकाबले करीब 20 फीसदी कम है। बहरहाल, अगले एक महीने में इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत, अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और मार्केट रिसर्च फर्म IMRB इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या बढ़कर 40.2 करोड़ हो जाएगी। सर्वे में इस बात का भी पता चला है कि भारत में नौकरी बदलने पर 51 फीसदी लोगों की सैलरी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होती है, जबकि चीन के 76 फीसदी लोगों ने माना है कि नौकरी बदलने पर सैलरी बढ़ जाती है।

देश में नौकरी बदल कर 90 फीसदी लोग खुश होते हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement