Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वाहनों की बढ़ती मांग के चलते व्हीकल फायनेंस क्षेत्र में सुधार : रिपोर्ट

वाहनों की बढ़ती मांग के चलते व्हीकल फायनेंस क्षेत्र में सुधार : रिपोर्ट

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत बढ़कर 3,10,294 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,71,737 इकाई थी। वहीं इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 20,53,814 इकाई हो गई

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 29, 2020 17:50 IST
व्हीकल फाइनेंस में...
Photo:PTI

व्हीकल फाइनेंस में सुधार

नई दिल्ली| इक्विटी रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल फायनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दोपहिया, ट्रैक्टर और यात्री वाहनों की बढ़ती मांग के चलते पिछले छह महीनों में व्हीकल फायनेंस (वीएफ) क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वाहनों के लिए फाइनेंस करने वाली कंपनियों पर क्रेडिट लागत चालू वित्त वर्ष में 1.7-4.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया, अगस्त-सितंबर 2020 तक, ऑटो सेक्टर की अधिकांश उत्पाद श्रेणियों में बिक्री पिछले साल के स्तर तक पहुंच गई थी। निजी वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2021 में पिछले साल की बिक्री के स्तर से लगभग बराबर रही। इसी तरह, दोपहिया वाहन और ट्रैक्टरों की बिक्री अगस्त और सितंबर महीने में पहले के स्तर से आगे निकल गई। रिपोर्ट में कहा गया है, दोपहिया वाहन और निजी वाहनों के सेगमेंट को इसलिए फायदा हुआ क्योंकि लोग अपना निजी वाहन चाहते हैं। 2019 में रबी की फसल के बंपर पैदावार के चलते ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि हुई थी।

हालांकि, मध्यम और भारी वाहनों की बिक्री कम रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी से पहले भी यह सेगमेंट दबाव में था। हालांकि इस्तेमाल किए गए कमर्शियल वाहनों में मूल्य वृद्धि को देखते हुए मजबूत मांग देखी जा रही है।

अक्टूबर के दौरान देश में यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज हुई है। ऑटो उद्योग की संस्था सियाम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर में 14.19 प्रतिशत बढ़कर 3,10,294 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,71,737 इकाई थी। वहीं इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.88 प्रतिशत बढ़कर 20,53,814 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,57,180 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 23.8 प्रतिशत और स्कूटर की बिक्री में 1.79 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement