Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाढ़ से 19 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित, फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद: कृषि सचिव

बाढ़ से 19 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित, फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद: कृषि सचिव

4 अगस्त तक देशभर में कुल 878.23 लाख हेक्टेयर में खरीफ बुआई दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 855.85 लाख हेक्टेयर में खेती हो पायी थी

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: August 06, 2017 15:08 IST
बाढ़ से 19 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित, फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद: कृषि सचिव- India TV Paisa
बाढ़ से 19 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित, फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद: कृषि सचिव

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बाढ़ की वजह से करीब 19 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें प्रभावित हुई है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि सचिव शोभना के पटनायक ने दी है। कृषि सचिव के मुताबिक बाढ़ की वजह से फसलें प्रभावित होने के बावजूद इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर जाएगा। पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान देश में 13.80 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था।

कृषि सचिव के मुताबिक प्रमुख खरीफ फसलों यानि धान, खरीफ दलहन, खरीफ तिलहन, कपास और गन्ने की 80 फीसदी से ज्यादा खेती हो चुकी है और अगले महीने तक भी देश के कुछएक हिस्सों में फसल बुआई का काम चलता रहेगा। करीब 19 लाख हेक्टेयर में बाढ़ की वजह से फसलें प्रभावित हुई हैं लेकिन ऐसे इलाकों में जब पानी का स्तर कम होगा तो किसान वहां पर फिर से खेती करने लगेंगे। कुल मिलाकर इस साल खरीफ फसलों का उत्पादन पिछले साल से अधिक होने की उम्मीद है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 4 अगस्त तक देशभर में कुल 878.23 लाख हेक्टेयर में खरीफ बुआई दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 855.85 लाख हेक्टेयर में खेती हो पायी थी। अबतक हुई कुल बुआई में से 280.03 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगी है जो पिछले साल इस दौरान 266.93 लाख हेक्टेयर में लग पायी थी।

खरीफ दलहन की अबतक 121.28 लाख हेक्टेयर में खेती हो चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 116.95 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी, हालांकि खरीफ तिलहन का रकबा पिछल साल के मुकाबले इस साल घटा है, अबतक 148.88 लाख हेक्टेयर में खरीफ तिलहन की बुआई हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 165.49 लाख हेक्टेयर में फसल लगी थी।

इस साल कपास और गन्ने जैसी नकदी फसलों की खेती में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, अबतक 114.34 लाख हेक्टेयर में कपास और 49.71 लाख हेक्टेयर में गन्ने की फसल दर्ज की जा चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 96.48 लाख हेक्टेयर में कपास और 45.64 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती हो पायी थी।

पिछले साल देश में खरीफ सीजन के दौरान कुल 13.80 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था जिसमें 9.61 करोड़ टन चावल, 3.28 करोड़ टन मोटे अनाज, 91.2 लाख टन दलहन और 2.29 करोड़ टन तिलहन का उत्पादन हुआ था। कपास उत्पादन की बात करें तो पिछले साल कुल 305 लाख गांठ कपास पैदा हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement