नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड 8,231 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के ठेके जल्दी जारी करने तथा इनके निर्माण में तेजी का भी आदेश दिया।
वित्त वर्ष 2015-16 में, कुल 6,029 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया था, जो उस साल का रिकॉर्ड था। गडकरी ने कहा कि मुंबई-वडोदरा, बेंगलुरु-चेन्नई और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को साल 2017 तक मंजूरी दे दी जाएगी।परियोजना के कार्यान्वयन में बाधाओं में भूमि अधिग्रहण की समस्या का जिक्र करते हुए गडकरी ने इस मुद्दे से निपटने के लिए राज्य सरकारों से ‘सकारात्मक सहयोग’ की अपील की।
राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी लाने की जरूरत
नितिन गडकरी ने कहा कि राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी लाए जाने की तात्कालिक जरूरत है। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण व हरित मंजूरी जैसी दिक्कतों का समाधान भी जल्द किए जाने की आवश्यकता है।