Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RCOM ने ऋण लौटाने के लिए बैंकों से मांगा 4 माह का समय, 30 सितंबर तक चुकाएगी 25,000 करोड़ रुपए

RCOM ने ऋण लौटाने के लिए बैंकों से मांगा 4 माह का समय, 30 सितंबर तक चुकाएगी 25,000 करोड़ रुपए

भारी ऋण के बोझ से दबी अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली RCOM ने आज बैंकों और बांड होल्‍डर्स से लोन चुकाने के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 30, 2017 16:39 IST
RCOM ने ऋण लौटाने के लिए बैंकों से मांगा 4 माह का समय, 30 सितंबर तक चुकाएगी 25,000 करोड़ रुपए
RCOM ने ऋण लौटाने के लिए बैंकों से मांगा 4 माह का समय, 30 सितंबर तक चुकाएगी 25,000 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। भारी ऋण के बोझ से दबी अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस कम्यूनिकेशंस (RCOM) ने आज बैंकों और बांड होल्‍डर्स से लोन चुकाने के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है। कंपनी ने कहा है कि इस दौरान उसके दो सौदे पूरे हो जाएंगे और वह 30 सितंबर तक अपने 25,000 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान कर देगी। कंपनी को दो कारोबारी सौदों से यह राशि प्राप्त होने की उम्मीद है।

आरकॉम ने बयान में कहा, हमने औपचारिक तौर पर सभी ऋणदाताओं को सूचित किया है कि इन दो सौदों से प्राप्त होने वाली राशि के जरिये कुल 25,000 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान 30 सितंबर, 2017 तक या पहले कर दिया जाएगा। इस साल 31 मार्च तक कंपनी पर शुद्ध रूप से 44,345.30 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था।

कंपनी ने यह भरोसा ऐसे समय दिलाया है, जबकि उसकी ऋण भुगतान क्षमता को लेकर चिंता जताई जाने लगी है। इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी ने 10 से अधिक स्थानीय बैंकों से अपनी ऋण प्रतिबद्धता में चूक की है। आरकॉम ने कहा कि इस 25,000 करोड़ रुपए में से सिर्फ बकाया कर्ज ही चुकाया जाएगा, बल्कि प्रो-राटा के आधार पर बैंकों को उल्लेखनीय रूप से समय पूर्व कर्ज का भुगतान भी किया जाएगा।

आरकॉम के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की अपने बैंकों के साथ दो सौदौं के लिए सहमति लेने और 30 सितंबर तक कर्ज की किस्त के भुगतान को नए सिरे से निश्चित करने की बातचीत चल रही है। मार्च, 2017 में समाप्त तिमाही में आरकॉम को 948 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement