Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो को टक्कर देंगे अनिल अंबानी! लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

रिलायंस जियो को टक्कर देंगे अनिल अंबानी! लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

रिलायंस जियो की अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस एक जनवरी 2017 से शुरू होगी। इससे पहले अनिल अंबानी ने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान लॉन्च कर दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: November 20, 2016 15:24 IST
4G War: रिलायंस जियो को टक्कर देंगे अनिल अंबानी! लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान- India TV Paisa
4G War: रिलायंस जियो को टक्कर देंगे अनिल अंबानी! लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस एक जनवरी 2017 से शुरू होगी, अगर कंपनी ने वेलकम ऑफर को आगे नहीं बढ़ाया तो। इससे पहले अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपए है। प्लान के तहत यूजर्स 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल (मोबाइल / लैंडलाइन, लोकल/एसटीडी शामिल) कर सकते हैं। इतना ही नहीं 300 एमबी 4G डाटा भी मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

No

डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

  • अनिल अंबानी का डेटा कॉम्बो प्लान 149 रुपए से 499 रुपए के बीच है।
  • इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डाटा भी मिलेगा।
  • इन प्लान्स के तहत नेशनल रोमिंग में भी इनकमिंग कॉल का पैसा नहीं लगेगा।
  • हालांकि, रिलायंस जियो की तहत इसमें अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है।
  • कंपनी ने ये प्लान्स सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

जियो या आरकॉम कौन है आपके लिए बेहतर?

  • जियो 149 रुपए के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (रोमिंग शामिल) की सुविधा दे रहा है।
  • 299 और 499 रुपए के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमस करने की आजादी।
  • इसके अवाला टैरिफ में 4G डाटा भी शामिल है। सभी टैरिफ 28 दिनों के लिए वैलिड।
  • ऑमकॉम डाटा और कॉलिंग दे रहा है लेकिन एसएमस की सुविधा नहीं है।
  • इतना ही नहीं ऑरकॉम WiFi के इस्तेमाल पर डबल डाटा भी नहीं दे रहा।
  • जियो नेटवर्क में सुधार के बाद आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement