नई दिल्ली। बड़े भाई मुकेश अंबानी द्वारा शुरू किए गए मोबाइल टैरिफ वॉर में अब छोटे भाई अनिल अंबानी भी कूद पड़े हैं। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्यूनिकेशंस (RCOM) ने अपने नए व पुराने दोनों प्री-पेड ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की है।
गुरुवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि दिल्ली व एनसीआर में उसके मौजूदा ग्राहक ‘नॉन स्टॉप प्लान’ से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें उन्हें 1,000 लोकल व एसटीडी मिनट मिलेंगे। इसमें उन्हें रिलायंस के किसी भी नंबर पर देशभर में अनलिमिटेड बात करने का भी मौका मिलेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने नए प्री-पेड ग्राहकों के लिए भी नए सिम के साथ एक वेलकम ऑफर की पेशकश की है।
- कंपनी ने बताया कि नए ग्राहकों को डबलस्कूप प्लान में फुट टॉक टाइम, फ्री डेटा और 25 पैसा प्रति मिनट का स्पेशल कॉलिंग रेट मिलेगा।
- दिल्ली-एनसीआर में 2जी डबलस्कूल प्लान की शुरुआत 141 रुपए के रिचार्ज से होगी।
- इसमें 141 रुपए का टॉक टाइम और 5जीबी डेटा मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन
4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- इसके अलावा तीन महीने तक 25 पैसा प्रति मिनट की दर से कॉल करने की सुविधा मिलेगी।
- 3जी सर्विस में कंपनी ने 295 रुपए का रिचार्ज ऑफर पेश किया है।
- इसमें 295 रुपए का टॉक टाइम और 3जीबी 3जी डेटा मिलेगा।
- इसके अलावा इसमें भी तीन महीने के लिए 25 पैसा प्रति मिनट की दर से कॉल करने की सुविधा होगी।