Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RCom के खाते में हैं 260 करोड़ रुपए जमा, कंपनी ने एरिक्‍सन का भुगतान करने के लिए कर्जदाताओं से मांगी मंजूरी

RCom के खाते में हैं 260 करोड़ रुपए जमा, कंपनी ने एरिक्‍सन का भुगतान करने के लिए कर्जदाताओं से मांगी मंजूरी

कंपनी 118 करोड़ रुपए पहले ही शीर्ष अदालत के पास जमा कर चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 21, 2019 16:26 IST
Anil Ambani- India TV Paisa
Photo:ANIL AMBANI

Anil Ambani

नई दिल्‍ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरुवार को अपने खाते में पड़े 260 करोड़ रुपए दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन को देने के लिए बैंकों से तत्काल मंजूरी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को दिए गए आदेश के ठीक एक दिन बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम चेयरमैन अनिल अंबानी तथा दो अन्य को एरिक्सन का बकाया 550 करोड़ रुपए चुकाने के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर अवमानना का दोषी ठहराया है। न्यायालय ने कहा है कि अगर स्वीडन की कंपनी का 453 करोड़ रुपए चार सप्ताह में न चुकाया गया तो उन्हें तीन माह के लिए जेल भेज दिया जाएगा। 

कंपनी 118 करोड़ रुपए पहले ही शीर्ष अदालत के पास जमा कर चुकी है। रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस समूह ने आयकर रिफंड से बैंक खातों में आए 260 करोड़ रुपए सीधे एरिक्सन के खाते में डालने को लेकर अपने कर्जदाताओं से तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया है।  

प्रवक्ता ने कहा कि आरकॉम को भरोसा है कि वह एरिक्सन को देने के लिए शेष 200 करोड़ रुपए समय पर जुटा लेगी ताकि ब्याज समेत पूरा पैसा स्वीडन की कंपनी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चार सप्ताह में दिया जा सके।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement