Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RCOM ने Veecon Media को बेचा अपना DTH कारोबार, Reliance Big TV ग्राहकों की सेवा नहीं होगी बंद

RCOM ने Veecon Media को बेचा अपना DTH कारोबार, Reliance Big TV ग्राहकों की सेवा नहीं होगी बंद

RCOM के मुताबिक RBTV की DTH सेवा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, Veecon Media DTH कारोबार को पहले की तरह चलाती रहेगी।

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 06, 2017 17:16 IST
RCOM ने Veecon Media को बेचा अपना DTH कारोबार, Reliance Big TV ग्राहकों की सेवा नहीं होगी बंद- India TV Paisa
RCOM ने Veecon Media को बेचा अपना DTH कारोबार, Reliance Big TV ग्राहकों की सेवा नहीं होगी बंद

मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) ने अपने डीटीएच (DTH) कारोबार को बेचने की घोषणा कर दी है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक RCOM ने वीकॉन मीडिया एंड टेलिविजन लिमिटेड (Veecon Media and Television Limited) के साथ DTH सेवा रिलायंस बिग टीवी (RBTV) को बेचने के लिए MOU किया है। करार के तहत RBTV में Veecon Media 100  फीसदी हिस्सेदारी को खरीदेगी और इसके बाद RBTV की सारी देनदारी और संपत्ति का हक Veecon Media के पास होगा।

RCOM ने यह भी कहा कि करार के तहत कंपनी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा, सभी 500 कर्मचारी कंपनी में बने रहेंगे। RBTV की DTH सेवा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी क्योंकि Veecon Media DTH कारोबार को पहले की तरह चलाती रहेगी। DTH कारोबार में RBTV के 12 लाख ग्राहक हैं।

इस करार के बाद RCOM को अपने निवेशकों और रेग्युलेटर से इस डील के लिए मंजूरी लेनी होगी, मंजूरी मिलने के बाद RBTV का मालिकाना हक पूरी तरह से Veecon Media के पास चला जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement