Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आरबीएल बैंक की बाजार में जोरदार शुरूआत, शेयर 22 फीसदी उछलकर खुला

आरबीएल बैंक की बाजार में जोरदार शुरूआत, शेयर 22 फीसदी उछलकर खुला

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक की बाजार में सूचीबद्ध होने पर जोरदार शुरूआत रही। बैंक का शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 273 रुपए से उपर खुला।

Dharmender Chaudhary
Updated : August 31, 2016 16:03 IST
आरबीएल बैंक की बाजार में जोरदार शुरूआत, शेयर 22 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्‍ट
आरबीएल बैंक की बाजार में जोरदार शुरूआत, शेयर 22 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्‍ट

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक की बाजार में सूचीबद्ध होने पर जोरदार शुरूआत रही। बैंक का शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 273 रुपए से उपर खुला। बैंक के शेयर का निर्गम मूल्य 225 रुपए रखा गया था। बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने पर 273.70 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ जो कि उसके निर्गम मूल्य से 21.64 प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद कारोबार में यह 305 रुपए तक ऊपर चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 21.86 फीसदी बढ़कर 274.20 रुपए पर बोला गया। आरबीएल का बाजार पूंजीकरण इस समय 10,868.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आरबीएल बैंक का आईपीओ जो कि पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक का पहला आईपीओ था, को 69.92 गुणा अधिक आवेदन प्राप्त हुए। आईपीओ का मूल्य दायरा 224-225 रुपए प्रति शेयर रखा गया था।

मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना वायदा 39 रुपए चढ़ा

वायदा बाजार में आज सोना 39 रुपए बढ़कर 30,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। मजबूत वैश्विक संकेतों से यहां भी तेजी का रख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 39 रपये यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 30,860 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 773 लॉट के लिए कारोबार हुआ। दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 30 रुपए यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 31,038 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement