Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI पॉलिसी में ब्याज दर में बदलाव होने की कम उम्मीद: विशेषज्ञ

RBI पॉलिसी में ब्याज दर में बदलाव होने की कम उम्मीद: विशेषज्ञ

RBI ने जून में हुई पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य ब्याज दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 29, 2018 14:33 IST
RBI unlikely to change key policy rates says experts - India TV Paisa

RBI unlikely to change key policy rates says experts 

नई दिल्ली। विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें तथा खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में तीव्र वृद्धि की घोषणा के बावजूद रिजर्व बैंक (RBI) अगले हफ्ते बुधवार को होने वाली मौद्रिक नीति की घोषणा में मुख्य ब्याज दर यथावत रख सकता है। RBI ने जून में हुई पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य ब्याज दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। 

रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक मुंबई में सोमवार से शुरू होगी। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निर्णय को एक अगस्त दोपहर में सार्वजनिक किया जायेगा। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मानना है कि रिजर्व बैंक ऐसे मौके पर एक और बार दर में वृद्धि नहीं करने वाला है। SBI ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में कोई निर्णय करना काफी करीबी मामला हो सकता है, फिर भी बैंक को उम्मीद है कि नीतिगत दर में वृद्वि करने के बजाय यथास्थिति बनाये रखना बेहतर विकल्प होगा।

एसबीआई के अनुसार मुद्रास्फीति का जोखिम अभी संतुलित दायरे में है। ब्याज दर पर एडेलवीस सिक्योरिटीज ने कि आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में हम मौद्रिक नीति समिति से दरों में कोई बदलाव किये बिना तटस्थ रुख बनाये रखने की उम्मीद की जा रही है

हालांकि, वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी डीबीएस ने कहा, इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक आगे भी दरें बढ़ाना जारी रखेगा और अगस्त बैठक में अगली वृद्धि होगी। DBS की अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि इस वित्त वर्ष में 50 आधार अंक की और वृद्धि होगी तथा अगली वृद्धि अगस्त में होगी। निजी क्षेत्र के HDFC बैंक के अनुसार, दरों में वृद्धि रिजर्व बैंक के लिए करीबी मामला होगा। हालांकि, मौद्रिक नीति समिति आगामी बैठक में दरों को यथावत बनाये रखेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement