Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिक्‍कों की परेशानी पर आरबीआई ने उठाया कदम, बैंक वापस लेने में नहीं कर सकेंगे आना-कानी

सिक्‍कों की परेशानी पर आरबीआई ने उठाया कदम, बैंक वापस लेने में नहीं कर सकेंगे आना-कानी

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : December 25, 2017 10:55 IST
Coin
Photo:PTI Coin

नई दिल्‍ली। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से सिक्‍कों को लेकर आ रही गफलत की खबरों के बीच रिजर्व बैंक भी हरकत में आ गया है। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे कारोबारियों और ग्राहकों से सिक्‍के में भी भुगतान एवं जमा लें। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक बैंकों द्वारा सिक्‍के वापस न लेने की खबरें आ रही थीं। एक अनुमान के मुताबिक देश भर में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के सिक्‍के प्रचलन में हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों की समस्या सुलझाने के लिए बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न केवल खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी। इसके साथ ही करेंसी चेस्‍ट को भी बैंकों से सिक्‍के लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैंकों द्वारा सिक्‍के वापस न लेने की समस्‍या कई राज्‍यों से आ रही है। खासतौर पर पूर्वी राज्‍य पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्‍तर प्रदेश से। उत्‍तर प्रदेश में करीब 1000 करोड़ के सिक्‍के प्रचलन में हैं। पिछले साल हुई नोटबंदी के दौरान नकदी संकट से निपटने के लिए बैंकों ने अपनी शाखाओं के जरिये खाताधारकों को सिक्कों में भी भुगतान किया था। लेकिन बाद में जब बैंकों ने इन सिक्कों को जमा करने से मना कर दिया, तब असली दिक्‍कत शुरू हुईं। इसका असर यह हुआ है कि कारोबारियों ने बाजार से सिक्के लेने से मना कर दिया और छोटे दुकानदारों, एजेंसियों के पास सिक्के जमा होने लगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement