नई दिल्ली। 50 और 200 रुपए के नए नोटों की तरह अब जल्दी ही 100 रुपए का नया नोट भी बाजार में दिखेगा। अंग्रेजी समाचार पत्र मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अप्रैल से 100 रुपए के नए नोट की प्रिंटिंग शुरू कर देगा, यानि 6 महीने के बाद नए नोट की छपाई शुरू हो जाएगी जिसके बाद यह मार्केट में आना शुरू हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक अभी 200 और 50 रुपए के नए नोटों की प्रिंटिंग चल रही है जो मार्च तक खत्म होगी, मार्च के बाद ही नए नोट की प्रिंटिंग शुरू हो पाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए नोट आने के बाद भी 100 रुपए के पुराने मार्केट में बने रहेंगे।
रिजर्व बैंक ने हाल ही में 50 और 200 रुपए के नए नोटों को बाजार में उतारा है, हालांकि ये नोट अभी ATM मशीनों से नहीं निकल रहे हैं लेकिन बैंकों के काउंटर्स पर नोट आ चुके हैं और काउंटर से कैश निकलवाने वालों को नए नोट मिल रहे हैं। पिछले साल नवंबर में जब नोटबंदी की घोषणा हुई ती उसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट बाजार में उतारे थे।