Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नए रंग के साथ फिर बाजार में आएगा 1000 रुपए का नोट, सरकार ने दी जानकारी

नए रंग के साथ फिर बाजार में आएगा 1000 रुपए का नोट, सरकार ने दी जानकारी

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में नए कलर और डिजाइन में 1000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे।RBI नोट्स की डिजाइन कर रहा हैं

Ankit Tyagi
Updated on: November 10, 2016 12:55 IST
#NewAvtar : नए रंग के साथ फिर बाजार में आएगा 1000 रुपए का नोट, सरकार ने दी जानकारी- India TV Paisa
#NewAvtar : नए रंग के साथ फिर बाजार में आएगा 1000 रुपए का नोट, सरकार ने दी जानकारी

 नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में नए कलर और डिजाइन में 1000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। आरबीआई के 2-3 लोग इन नोट्स की डिजाइन कर रहे हैं। आपको बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।

बैंक आज से खुल गए: नए नोट कैसे मिलेंगे कौन सा फार्म भरना होगा, जानिए अपने सभी सवालों के जवाब

मंगलवार को पीएम ने किया था नोट को बंद करने का ऐलान

  • प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एकाएक सरकारी टेलीविजन पर आकर 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।
  • पीएम ने कहा था कि भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर होगा गया और इसने अर्थव्यवस्था को जकड़ लिया ।
  • पिछले ढाई साल के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपए के काला धन का पता लगाया गया: मोदी।
  • सीमा पार से हमारे दुश्मन जाली रकम के जरिए भारत में रैकेट चला रहे हैं : मोदी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रुपए की रकम वैध नहीं होगी।
  • प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस नई व्‍यवस्‍था के तहत लोगों को अफरातफरी करने की जरूरत नहीं।
  • सभी 500 और 1000 रुपए के नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्‍ट ऑफि‍स में जमा कर बदले जा सकेंगे।
  • जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदलवा पाते हैं वे अपने पहचान पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।

वित्त मंत्री का बयान: 2.5 लाख रुपए तक डिपॉजिट करें दिक्कत नहीं, इससे ऊपर की अघोषित आय पर लगेगा 200% जुर्माना

11 नवंबर तक यहां चलेंगे पुराने 500 और 1000 के नोट

  • रेलवे बुकिंग काउंटर
  • बस का किराया
  • मेडिकल स्‍टोर पर डॉक्‍टर के पर्चे के साथ
  • हॉस्पिटल
  • हवाई अड्डा
  • पेट्रोल पंप

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

2000 रुपए के नए बैंकनोट की ये हैं विशेषताएं

अगला हिस्‍सा

  • मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित आरपार मिलान मुद्रण।
  • मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित लेटेंट प्रतिमा।
  • देवनागरी लिपि में ‘2000’ अंक।
  • बीच में महात्मा गांधी की प्रतिमा।
  • बैंकनोट के बायीं तरफ पर माइक्रो लेटर ‘RBI’ व ‘2000’।
  • बारीयुक्त सुरक्षा धागा, जिसमेंं प्रकाशीय रंग परिवर्तन स्याही में मुद्रित भारत, RBI, व ‘2000’ होंगे।
  • बैंकनोट को तिरछा कर देने सुरक्षा धागा हरे से नीले रंग में परिवर्तित होगा ।
  • बायींं तरफ गारंटी खंड, गवर्नर के हस्ताक्षर सहित वचन –खंड और भारतीय रिज़र्व बैंक का चिह्न।
  • निचली बायीं तरफ प्रकाशीय रंग परिवर्तन स्याही में (हरा से नीला रंग) मूल्यवर्ग 2000 सहित रुपया का चिन्ह।
  • दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह, महात्मा गांधी की प्रतिमा व इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटर-मार्क।
  • ऊपरी बायींं तथा निचली दायींं तरफ संख्या पैनेल में बाएंं से दायींं ओर बढ़ते आकार के अंक।

यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के नोट बंद होने से कालाधन वाले परेशान, पॉलिटिकल फंडिंग में आएगी ट्रांसपेरेंसी : जेटली

कमजोर दृष्टि के व्यक्तियों के लिए 

  • महात्मा गांधी की प्रतिमा, अशोक स्तम्भ चिह्न, ब्लीड रेखाएँ, और पहचान चिह्न उभारदार मुद्रण में होगा ।
  • दाहिनी तरफ उभारदार मुद्रण में 2000 सहित आयत।
  • बायी और दाहिनी तरफ उभारदार मुद्रण में सात तिरछी ब्लीड रेखाएँ।

पिछला हिस्‍सा

  • बायींं तरफ पर बैंकनोट का मुद्रण वर्ष
  • घोष वाक्य सहित स्वच्छ भारत चिह्न
  • मध्य में भाषा पटल
  • मंगल-यान का चित्र
  • देवनागरी लिपि में मूल्यवर्ग संख्या ‘2000’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement