Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्‍द जारी होंगे 500 और 1000 के नए नोट, जाली नोटों से निपटने के लिए RBI ने किए खास बदलाव

जल्‍द जारी होंगे 500 और 1000 के नए नोट, जाली नोटों से निपटने के लिए RBI ने किए खास बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) जल्‍द ही 500 और 1000 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। इन नए नोट में आरबीआई कुछ खास बदलाव करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 17, 2015 18:36 IST
जल्‍द जारी होंगे 500 और 1000 के नए नोट, जाली नोटों से निपटने के लिए RBI ने किए खास बदलाव
जल्‍द जारी होंगे 500 और 1000 के नए नोट, जाली नोटों से निपटने के लिए RBI ने किए खास बदलाव

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) जल्‍द ही 500 और 1000 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। आरबीआई इसमें कुछ खास बदलाव करेगी। जिससे देश में जाली करंसी की बढ़ती संख्या तथा उनकी पहचान में आने वाली दिक्कतों पर काबू पाया जा सकेगा। आरबीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि नई करंसी में अब नंबर वाली पट्टी में खास बदलाव के तहत पट्टी पर अंग्रेजी का ‘एल’ अक्षर लिखा होगा।

बड़े आकार में लिखे होंगे नंबर

आरबीआई की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये करंसी महात्मा गांधी सीरीज-2005 में जारी किए जाऐंगे। इन नए नोटों पर सामने की तरफ पहचान के निशान ज्यादा उभरे होंगे। साथ ही इन नोटों पर लिखे गए नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार पुराने नोट के मुकाबले बड़ा होगा। इन सब नए पहचान के तरीकों से आसानी से नई सीरीज की पहचान की जा सकेगी।

चलते रहेंगे पुराने नोट

आरबीआई ने कहा है कि नए नोट के प्रचलन में आने के बाद भी पुराने नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुरानी करंसी पहले की तरह वैध रहेंगे। ये नोट जो नए नोटों के साथ बाजार में चलन में रहेंगे। इन नए नोटों पर वर्ष 2015 लिखा होगा। साथ ही आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर इन नोटों पर होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement