Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक जारी करेगा 5 व 10 रुपए के नए सिक्‍के, जल्‍द आएंगे बाजार में

रिजर्व बैंक जारी करेगा 5 व 10 रुपए के नए सिक्‍के, जल्‍द आएंगे बाजार में

RBI 5 और 10 रुपए के नए सिक्‍के जारी करेगा। 10 रुपए का नया सिक्‍का राष्‍ट्रीय अभिलेखागार की स्‍थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में जारी किया जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Published : April 26, 2017 21:29 IST
रिजर्व बैंक जारी करेगा 5 व 10 रुपए के नए सिक्‍के, जल्‍द आएंगे बाजार में
रिजर्व बैंक जारी करेगा 5 व 10 रुपए के नए सिक्‍के, जल्‍द आएंगे बाजार में

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्‍द ही बाजार में 5 और 10 रुपए के नए सिक्‍के जारी करेगा। 10 रुपए का नया सिक्‍का भारत के राष्‍ट्रीय अभिलेखागार की स्‍थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में जारी किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर पांच रुपए का नया सिक्‍का जारी करने का निर्णय लिया है।

आरबीआई ने बताया कि 10 रुपए के नए सिक्‍के की डिजाइन में इसके पिछले हिस्‍से के केंद्र में राष्‍ट्रीय अभिलेखागार बिल्डिंग की तस्‍वीर छापी जाएगी। इस तस्‍वीर के नीचे 125 वर्ष अंकित किया जाएगा। इसके अलावा इस पर 125वीं वर्षगांठ के जश्‍न का लोगो भी छापा जाएगा। इसके अलावा साल 1891 और 2016 को अंग्रेजी अंकों में सिक्‍के के ऊपरी और निचले घेरे में लिखा जाएगा।

आरबीआई ने कहा है कि 5 व 10 रुपए के बाजार में मौजूद पुराने सिक्‍के पहले की तरह ही चलन में बने रहेंगे। 5 रुपए के नए सिक्‍के की डिजाइन में इसके ऊपरी हिस्‍से पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बिल्डिंग की तस्‍वीर छापी जाएगी। इस तस्‍वीर के नीचे अंग्रेजी अंकों में वर्ष 1866-2016 अंकित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement