नई दिल्ली। मार्केट में 2000 रुपए के नोटों की जो किल्लत हुई उसकी वजह अब सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 महीने से 2000 रुपए के नोट की छपाई नहीं हुई है। यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस नोट को लॉन्च करने के बाद सिर्फ 4 महीने तक छापा था, जब बाजार में तेजी से इन नोटों का सर्कुलेशन बढ़ने लगा तो रिजर्व बैंक ने इसकी छपाई बंद कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और उसी समय 2000 के नोट को बाजार में उतारा गया था।
हालांकि रिजर्व बैंक नकदी की कमी को दूर करने के लिए जल्दी ही 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक मैसूर में रिजर्व बैंक की प्रिंटिंग प्रेस में 200 रुपए के नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवाशियों को 200 रुपए का नोट देखने को मिल सकता है।
सरकार ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद जरूर की है लेकिन जो नोट पहले से मार्केट में चल रहे हैं उनपर किसी तरह की रोक नहीं है और उनका प्रचलन पहले की तरह होता रहेगा। फिलहाल मार्केट में 2000 रुपए के नोट की कमी से कारोबारियों और ग्राहकों को नकद लेन-देन में परेशानी हो रही है। इस परेशानी को दूर करन के लिए सरकार 200 रुपए का नोट उतारने जा रही है। इसके अलावा सरकार देशभर में डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा देना चाहती है और यही वजह है कि 2000 के नोट की छपाई रोकी गई है।