Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक ने कहा, रिटेल महंगाई दर 5.0 फीसदी रहेगी, वेतन बढ़ोतरी से होगा दबाव

रिजर्व बैंक ने कहा, रिटेल महंगाई दर 5.0 फीसदी रहेगी, वेतन बढ़ोतरी से होगा दबाव

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 5% के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। वहीं सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से महंगाई बढ़ेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: April 05, 2016 15:23 IST
इस साल रिटेल महंगाई दर 5% रहने का अनुमान, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से 1.5% होगी बढ़ोतरी- India TV Paisa
इस साल रिटेल महंगाई दर 5% रहने का अनुमान, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से 1.5% होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 5 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। वहीं सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से दो साल में महंगाई में 1.50 फीसदी तक का दबाव पड़ सकता है। रिजर्व बैंक ने 2016-17 के लिए द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा, आने वाले समय में सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) महंगाई दर में हल्की नरमी आएगी और यह 2016-17 में करीब 5.0 फीसदी के आसपास बनी रह सकती है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि हाल में बेमौसम बारिश, मानसूनी वर्षा का स्थानिक और अस्थाई वितरण और जलाशय में पानी की कमी के कारण महंगाई दर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। रिजर्व बैंक ने कहा, कुछ सेवाओं में महंगाई दर का बना रहना उस पर नजर रखने की जरूरत को बताता है जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रभाव के जरिए बेसलाइन ऊपर जाएगा।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसका मानना है कि केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन से मुद्रास्फीति अगले दो साल में 1 से 1.5 फीसदी प्रभावित होगी लेकिन यह झटका इतना मजबूत नहीं होगा जितना कि छठे वेतन आयोग के सुझावों के क्रियान्वयन के समय हुआ था। सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों तथा रक्षा सेवाओं के लिये एक रैंक एक पेंशन लागू करने को लेकर अतिरिक्त देनदारी के लिये प्रावधान किया है। वेतन आयोग की सिफारिश एक जनवरी से लागू होनी है। एक रिपोर्ट के अनुसार वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू से सरकार पर 1.02 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement