Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

RBI ने बताया कि 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ मूल्‍य के अमान्‍य नोट आ चुुके हैं जबकि 4.61 लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं।

Manish Mishra
Updated : December 13, 2016 20:04 IST
RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट
RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ मूल्‍य के अमान्‍य नोट आ चुुके हैं। RBI के अनुसार, 500 और 1000 रुपए के पुराने पर प्रतिबंध लगने के बाद से 4.61 लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट्स बढ़ने के बाद कम होंगे टैक्‍स रेट्स, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिए संकेत

RBI के डिप्‍टी गवर्नर आर गांधी ने कहा

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जिन्‍हें 10 दिसंबर तक रिजर्व बैंक और करेंसी चेस्‍ट को वापस लौटाया गया है उनका मूल्‍य 12.44 लाख करोड़ रुपए है।

बैंकों और ATM से जारी हुए 4.61 लाख करोड़ रुपए

  • गांधी ने कहा कि विभिन्‍न बैंकों के काउंटर और ATM से 10 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 4.61 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए।
  • संख्‍या की बात की जाए जो विभिन्‍न मूल्‍य के 21.8 अरब नोट जारी किए गए।
  • इनमें से 20.1 अरब 10, 20, 50 और 100 रुपए के थे।
  • जबकि जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नोटों की संख्‍या 1.7 अरब रही।

यह भी पढ़ें : New Initiative : चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत

पुराने नोट का जमा तो बढ़ा लेकिन कैश वितरण में हुई मामूली बढ़ोतरी

  • RBI के आंकड़ों से स्‍पष्‍ट होता है कि 7 दिसंबर के बाद जहां नोट के सरेंडर में लगभग एक लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई वहीं कैश के वितरण में मामूली बढ़ोतरी ही हुई है।
  • RBI ने कहा था कि विमुद्रीकरण के बाद ATM और बैंक काउंटर से 4.27 लाख करोड़ के नए नोट जारी किए गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement